वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 14 मई 2025 को प्रात: काल 2 बजकर 29 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है, जिसके बाद तृतीया तिथि का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट से लेकर 2 बजकर 1 मिनट तक रहेगा।
बुधवार को सुबह 6 बजकर 33 मिनट तक परिघ योग रहेगा, जिसके बाद शिव योग का आरंभ होगा। इसके अलावा गुरु का भी गोचर होगा। 14 मई 2025 को देर रात 11 बजकर 20 मिनट पर गुरु देव मिथुन राशि में गोचर करेंगे। हालांकि दिन खत्म होने से पहले गुरु गोचर का गहरा प्रभाव 12 राशियों की लव लाइफ पर पड़ेगा। चलिए अब जानते हैं मेष से लेकर मीन राशिवालों के लिए 14 मई 2025 का दिन प्यार और रोमांस के लिहाज से कैसा रहने वाला है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
गुरु देव की विशेष कृपा से रिश्ते में आई परेशानियां दूर होंगी और घर में खुशी का माहौल रहेगा। सिंगल जातकों के रिश्ते की कहीं बात चल रही है तो जल्दबाजी न करें। इस समय रिश्ता जोड़ना सही नहीं रहेगा।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों को बुधवार के दिन हर मामले में बेहद सावधान रहना होगा। कुंडली में गुरु की खराब दशा के कारण परेशानियां बढ़ेंगी। खासकर किसी के बहकावे में आकर जीवनसाथी से लड़ाई न करें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें दोस्तों के साथ वक्त व्यतीत करके खुशी मिलेगी।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
सोशल मीडिया पर नए दोस्तों से संपर्क करना सही नहीं रहेगा। खासकर प्यार के मामले में किसी पर भरोसा न करें। विवाहित जातकों का रिश्ता धीरे-धीरे गलतफहमियों के कारण खराब होता चला जाएगा।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
अनसुलझे विवाद धीरे-धीरे विवाहित जातकों के रिश्ते में दरार पैदा कर सकते हैं। इसलिए रिश्ते में आई गलतफहमियों को दूर करें और हर एक विवाद पर खुलकर बात करें। सिंगल लोगों का रिश्ता उनके किसी पुराने दोस्त के साथ खराब हो सकता है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातकों को घर के काम के चक्कर में भागदौड़ करनी पड़ेगी, जिसके कारण थकान रहेगी। इसके अलावा जीवनसाथी संग बातचीत करने का समय भी नहीं मिलेगा। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें गुरु देव की कृपा से बुधवार को अपना सच्चा प्यार मिल सकता है।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, उन्हें साथी पर विश्वास करना होगा और अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए प्रयास करें। अन्यथा धीरे-धीरे आपका रिश्ता कमजोर होता चला जाएगा। सिंगल जातक पूरे दिन किसी न किसी काम में बिजी रहेंगे।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
कपल के बीच मन-मुटाव बढ़ेंगे। इसलिए हर बात पर जीवनसाथी के साथ स्पष्ट रूप से बात करें और उनसे झूठ न बोलें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें अपनी सेहत पर खास ध्यान देना होगा। ज्यादा बाहर का खाना न खाएं और घरवालों के साथ वक्त बिताएं।
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
रिश्ते में प्यार बढ़े, इसके लिए जीवनसाथी के साथ वक्त बिताएं और शॉपिंग करने के लिए जाएं। वहीं जो लोग सिंगल हैं, वो घरवालों के आशीर्वाद से किसी नए रिश्ते में बंध सकते हैं।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
जीवनसाथी से रिश्ता सही नहीं रहेगा। पुरानी बातों को लेकर मन-मुटाव होंगे। कहीं घूमने जाने का प्लान था तो वो भी कैंसिल हो सकता है। सिंगल लोगों का स्वभाव चिड़चिड़ा रहेगा, जिसके कारण क्रश से अनबन होगी। हालांकि बाद में आपको अपनी गलती का अहसास हो जाएगा।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
जीवनसाथी का मूड खराब रहेगा। उनसे लड़ाई होने की संभावना है। इसलिए उनसे ज्यादा हंसी-मजाक न करें। इसके अलावा अपनी और उनकी सेहत पर ध्यान दें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें उनका जीवनसाथी गुरु देव की कृपा से बुधवार का दिन खत्म होने से पहले मिल सकता है।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
जीवनसाथी के खराब मूड के कारण घर में क्लेश होगा। पुरानी बातें एक बार फिर बड़े झगड़े का कारण बन सकती हैं। इसलिए अपने गुस्से पर काबू करें और कुछ समय के लिए उनसे दूर रहने का ही प्रयास करें। सिंगल जातक घर से दूर किसी दोस्त के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
पुरानी बातों के कारण कपल का झगड़ा हो सकता है। इसके अलावा शॉपिंग पर जाने का प्लान भी कैंसिल हो जाएगा। सिंगल जातक मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। माता-पिता से अनबन होने की संभावना है।



Comments