रायपुर: राजधानी रायपुर से लगे तिल्दा नेवरा से बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी पार्षद नंदू लालवानी को क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों की सट्टा खाईवाली के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।जांच के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से सट्टे की मोटी रकम के हिसाब-किताब और रिकॉर्ड मिले हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
इतना ही नहीं, नंदू लालवानी की निशानदेही पर पुलिस ने एक और सटोरी गैंग का पर्दाफाश किया है, जो पैनल सट्टा चला रहा था। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी नंदू लालवानी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़े : वृषभ संक्रांति पर इन चीजों का करें दान,बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
गौरतलब है कि सितंबर 2023 में सट्टे की रकम को लेकर एक मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसमें नंदू लालवानी का नाम सामने आया था। उस वक्त भी केस दर्ज हुआ था और उन्हें हिरासत में लिया गया था।



Comments