होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा अभ्यर्थियों को व्यापम के साइट पर 30 मई तक रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

होमगार्ड भर्ती लिखित परीक्षा अभ्यर्थियों को व्यापम के साइट पर 30 मई तक रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य

होमगार्ड विभाग में 1715 महिला नगर सैनिकों (छात्रावास ड्यूटी) तथा 500 नगर सैनिकों (जनरल ड्यूटी) के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वर्ष-2024 में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा 04 संभागीय केंद्रों में रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में आयोजित की गई थी। जिसमें पात्र कुल 20,137 अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा के लिये चयनित किया गया है। 

ये भी पढ़े : रेलवे इंस्पेक्टर विनीता साहनी की आत्महत्या मामले में पति गिरफ्तार

चयनित सभी अभ्यर्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट https:firenoc.cg-.gov.in पर उपलब्ध है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के लिये छ.ग. व्यापम वेबसाइट https:vyapamcg.cgstate.gov.in के लिंक में जाकर पंजीयन करना अनिवार्य है। विभाग द्वारा आवंटित एप्लीकेशन आईडी एवं जन्मतिथि डालकर अभ्यर्थी छ.ग. व्यापम की वेबसाइट पर लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करेंगे। व्यापम द्वारा पंजीयन नंबर पर ही लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। जिन पात्र अभ्यर्थी द्वारा छ.ग. व्यापम के वेबसाइट में जाकर पंजीयन एवं आवेदन सबमिट नहीं किया जायेगा वे अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से वंचित होंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की स्वयं की होगी तथा इस संबंध में कोई पत्राचार स्वीकार नहीं होंगे। अभ्यर्थी द्वारा होमगार्ड विभाग के वेबसाइट पर पूर्व में जमा किये गये ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी तरह का सुधार या संशोधन किये जाने की अनुमति नहीं होगी। 

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

व्यापम की वेबसाइट पर आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा कार्यक्रम व्यापम वेबसाइट पर पंजीयन उपरांत ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने की प्रारंभिक तिथि 16 अप्रैल से 30 मई 2025 तक सायं 05 बजे तक है। परीक्षा की संभावित तिथि 22 जून, परीक्षा का समय 02 घंटे, प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि 13 जून 2025 एवं परीक्षा केंद्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होगा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments