महिला सरपंच,व्यायाम शिक्षक पति और अन्य दो के विरुद्ध मामला दर्ज,जाने क्या है पूरा मामला?

महिला सरपंच,व्यायाम शिक्षक पति और अन्य दो के विरुद्ध मामला दर्ज,जाने क्या है पूरा मामला?

 

गरियाबंद :  जिले की ग्राम पंचायत आमदी म में महिला सरपंच के पति की मनमानी व पंचायत कार्यो में हस्तक्षेप का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।विवादों के बढ़ते घटनाक्रम में मंगलवार आमदी म की महिला सरपंच रेखा ठाकुर उनके पति जयंत ठाकुर अन्य दो दिव्यांश पटेल तथा लूणकरण के खिलाफ बीएनएसएस की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

रिपोर्टकर्ता नेहरू साहू के अनुसार 10 मई की रात जयंत ठाकुर दिव्यांश पटेल रेखा ठाकुर और लूणकरण ठाकुर, शिक्षक नगर आमदी में मेरे घर के सामने आकर मेरे बड़े भाई जीवन एस साहू का नाम लेकर अश्लील गंदी गाली गलौज कर रहे थे। अखबार में समाचार छापने से नाराज धमकी दे रहे थे।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

पिछले दिनों आमदी म के वार्ड नं 09 में सरकारी पैसे से बनाया गया कूड़ादान को मोहल्लेवासियों की जानकारी के बिना तुडवा दिया गया, जिससे कचरा निस्तारण में आ रही परेशानी को लेकर जीवन एस साहू द्वारा समाचार लिखा गया। पेपर में समाचार छपने से नाराज होकर रात में पत्रकार को धमकी दी गई। पत्रकार जीवन उस रात किसी विवाह कार्यक्रम में गये थे, गाली गलौज सुनकर उसके भाई नेहरू साहू उसका पुत्र और पुत्रवधु घर के बाहर आये और उनको समझाने की कोशिश की।घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में वीडियो फुटेज की जानकारी थाने में दी गई है।

पहले भी दर्ज है मामला

आमदी म की महिला सरपंच रेखा ठाकुर के पति शासकीय शिक्षक है लेकिन पंचायत कार्यों में दखल देते रहते हैं। मार्च महीने में तिवारी परिवार द्वारा वर्षों पूर्व बनाये गए पूर्वजों के मठ को भी तुडवा दिया था , जिसमे सरपंच पति के ऊपर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। दिव्यांश पटेल और लूणकरण पर भी प्रतिबंधात्मक धाराओं में मामला दर्ज है।

ये भी पढ़े : कुनकुरी CMO प्रवीण उपाध्याय का बड़ा भ्रष्टाचार, नगर अध्यक्ष ने खोले राज, मुख्यमंत्री साय से की कार्रवाई की मांग

सुशासन तिहार शिविर में भी शिकायत

आपको बता दें कि पत्रकार जीवन एस साहू के भाई नेहरू की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों पर धारा 296, 351 (2), 3( 5) लगाई गई है।

आमदी म गांव के बहुत से लोगो ने सढौली में आयोजित सुशासन तिहार शिविर में शासकीय शिक्षक सरपंच पति और उनके संबंधित कुछ लोगों द्वारा गांव में शांति भंग कर अराजकता फैलाने को लेकर शिकायत की है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments