किरंदुल : नगर पालिका परिषद किरंदूल में अतिक्रमण कर बिना अनुमति के बन रहें मकानों पर कार्यवाही करते हुवे बुधवार नोटिस थमाया गया।ज्ञात हो कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य एवं मकान नवीनीकरण के कार्य एवं अन्य किसी भी प्रकार के निर्माण से पूर्व नगर पालिका से भवन अनुज्ञा लिया जाना हैं।वार्ड क्रमांक 03,05,06,10 में कुल 05 लोगों को उनका काम रोकने एवं 3 दिवस के भीतर मकान एवं जमीन से संबंधित दस्तावेज मुख्य नगर पालिका अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया और बताया गया कि अनुमति के पश्चात ही आगे निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना हैं।इस कार्यवाही में उप अभियंता तीरथ राम सिन्हा,सहायक राजस्व निरीक्षक गौरीशंकर तिवारी,मनराखन ठाकुर,अकाउंटेंट सुलधर नाग एवं लोमन सिन्हा मौजूद रहें।
Comments