कोरबा : कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर, प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना के तहत राशि के गबन के आरोप में तीन ठेकेदारों - मेघनाथ विश्वकर्मा, राजाराम चौहान, और लखनलाल बैगा - के खिलाफ पुलिस थाना श्यांग में रिपोर्ट दर्ज की गई है।इसके साथ ही, दो पूर्व रोजगार सहायकों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
शिकायत मिली थी कि जनपद पंचायत कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यांग, सिमकेदा, और सोलवा में 72 लाभार्थियों के आवास अधूरे हैं। इन आवासों के लिए 86 लाख रुपये की राशि निकाली गई थी, लेकिन आवास का निर्माण नहीं हुआ। जिला स्तरीय जांच समिति ने इस मामले की जांच की, जिसमें पाया गया कि ठेकेदारों और रोजगार सहायकों ने आवास की राशि ली थी, जो गंभीर अनियमितता के अंतर्गत आती है।
ये भी पढ़े : भारतीय वायुसेना में पायलट कैसे बनें? यहां देखें डिटेल्स
जिला पंचायत के सीईओ ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और प्रधानमंत्री आवास योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।



Comments