IPL 2025: आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल सामने आ चुका है। जिसके बाद 17 मई से सीजन-18 की फिर से शुरुआत होने जा रहा है। वहीं सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए कई विदेशी प्लयर्स वापस भारत आ रहे हैं तो कुछ इन मैचों को मिस करने वाले हैं।वहीं दिल्ली कैपिटल्स और बीसीसीआई पर अब फैंस भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह है बांग्लादेशी खिलाड़ी। सोशल मीडिया पर अब फैंस जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
दिल्ली कैपिटल्स पर भड़के फैंस
दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में ही 9 मई को एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया था। जिसके चलते ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश लौट गए थे। हालांकि अब बीसीसीआई ने बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद कुछ विदेशी खिलाड़ी लौटने के लिए तैयार हैं वहीं बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजियों को रिप्लेसमेंट की भी छूट दी है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को चुना। लेकिन उसके बाद मुस्तफिजुर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की और बताया कि वे खेलने के लिए यूएई जा रहे हैं। बांग्लादेश को यूएई के साथ 2 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके चलते मुस्तफिजुर ने दिल्ली कैपिटल्स की जगह अपने देश के लिए खेलना का फैसला किया।
अब इसको लेकर फैंस दिल्ली कैपिटल्स पर भड़ते हुए बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल से बैन करने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करके लिखा "दिल्ली कैपिटल्स का यह कदम शर्मनाक है। जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम हो रहा है और अन्य लोग एकजुटता में खड़े हैं, उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान को साइन किया। ऐसी राष्ट्रविरोधी मानसिकता को खारिज करने का समय आ गया है।"
ये भी पढ़े : कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर जंग जारी,ऑपरेशन में ढेर हुए 26 नक्सलियों में से 21 की शिनाख्त
दूसरे यूजर ने लिखा "हमारे देश में इतनी प्रतिभा है, इतनी कि लोग पीछे छूट जाते हैं और उन्हें वह मंच नहीं मिलता जिसके वे हकदार हैं फिर भी दिल्ली कैपिटल्स को एक बांग्लादेशी मिला और अब वे उसे बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपये देंगे… यह कितनी बेशर्मी है… दिल्ली कैपिटल्स का बहिष्कार करें"
प्लेऑफ की रेस में बनी दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत आईपीएल 2025 में काफी शानदार रही थी, हालांकि अब टीम थोड़ी डगमगा गई थी। अभी तक दिल्ली ने 11 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच रद्द हो गया था। फिलहाल 13 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है। अभी दिल्ली के 3 मैच बचे हुए हैं, जिसमें से टीम को 2 मैच तो हरहाल में जीतने ही होंगे।
Comments