राजनांदगांव : शहर में कबाड़ दुकानों की मनमानी लगातार बढ़ती जा रही है इसी बीच लगातार शहर में चोरियां भी बढ़ती जा रही हैं गाड़ियों की चोरी बढ़ गई है अब तो मंदिर भी सुरक्षित नहीं हैं वहां भी लगातार चोरियां हो रही हैं इन सभी मुद्दों को ले कर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा ने सीएसपी पुष्पेंद्र नायक को ज्ञापन दिया है और उन्हें मामले से अवगत कराते हुए बताया कि शहर में बिना किसी हिसाब बिना किसी लेन देन की रसीद के लाखों का अवैध कारोबार कबाड़ दुकानों की आड़ में चल रहा है, शहर में चोरियां लगातार बढ़ रही हैं उसका माल भी इन्हीं दुकानों में खपने की लगातार शिकायतें लोगो की आ रही हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
इसके अलावा कई दुकानों ने रोड तक अतिक्रमण कर रखा है कांच की बोतलों से ले कर कबाड़ तक रोड तक बिखरा रहता है कटाई पिटाई सरकारी रोड तक चलता रहता है यह भी चिंतनीय विषय है जिससे दुर्घटना भी हो सकती है और सिर्फ गाड़ी और मंदिर ही नहीं शासकीय निर्माणों में उपयोग हुए लोहे की रेलिंग इत्यादि भी चोरी हो रहे हैं चाहे कार हो चाहे बाइक या चोरी का लोहा सब ठिकाने लगा दिया जाता है काट पीट कर किसी भी सामान को कबाड़ में तब्दील कर दिया जाता है।इन सभी समस्याओं पर उन्होंने मुख्य जगहों को चिन्हांकित कर जैसे चिखली, लखोली, नंदई बसंतपुर, ममता नगर, केशर नगर इत्यादि नाम सहित ज्ञापन के माध्यम से सीएसपी महोदय से भेंट कर उचित कार्यवाही की मांग की है ।

Comments