सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ :  जिले के पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्र्णेय के द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा गांजा तस्कर को गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है। घटना 13 मई की शाम को ग्राम बोईरडीह मेन रोड जुना तालाब के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर दोपहिया वाहन जुपिटर 125 में सवार एक व्यक्ति जो वाहन के बीच में एक बड़ा सफेद पीला रंग का थैला रखा हुआ था, पुलिस को देखकर घबराने लगा, जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम तोषण कुमार पैकरा पिता बालकराम पैकरा उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबन जमझोर थाना बागबहार जिला जशपुर (हा. मु.) चांदमारी रायगढ़ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ छ. ग. का होना बताया। गाड़ी की तलाशी लेने पर थैले और डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को सोनपुर उड़ीसा से लोड कर रायगढ़ तस्करी करना बताया। आरोपी द्वारा  टीव्हीएस जुपीटर 125 में एक बड़े थैले और डिक्की के अंदर कुल 10 पैकेट वजन 15 किलो 190 ग्राम गांजा छुपाकर तस्करी करना पाया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

मामले में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक से जुड़े सभी संलिप्त आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. के .बेक एएसअई चंद्रा, आरक्षक 171, 20, 219 व अन्य स्टाफ तथा साईबर सेल सारंगढ़ का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़े : राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 25 अधिकारियों की मांग,विरोध में उतरा नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments