रायगढ़ जिले में लंबे समय से एक ही हल्के में जमे पटवारियों का तबादला, देखिए लिस्ट

रायगढ़ जिले में लंबे समय से एक ही हल्के में जमे पटवारियों का तबादला, देखिए लिस्ट

रायगढ़ :  गंभीर शिकायतों के मद्देनजर राजस्व विभाग में कसावट लाई जा रही है। लंबे समय से एक ही हल्के में जमे पटवारियों का तबादला किया गया गया था। अब वही फार्मूला राजस्व निरीक्षकों पर भी आजमाया गया है। जिले में एक साथ 30 आरआई को इधर से उधर कर दिया गया है। रायगढ़ जिले में राजस्व मामलों में कई तरह की अनियमितताएं आती रहती हैं। शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण, विधि विरुद्ध डायवर्सन, रजिस्ट्री आदि प्रकरण उजागर होने के कारण नियंत्रण बेहद जरूरी हो गया था।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

पूर्व कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने पटवारियों का थोक में तबादला किया था। कई पटवारियों की तहसील ही बदल दी गई थी। अब कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने राजस्व निरीक्षकों का भी ऐसे ही तबादला किया है। कलेक्टोरेट में बाबूओं के टेबल ट्रांसफर के बाद आरआई भी लपेटे में आए हैं। एक साथ 30 आरआई को इधर से उधर किया गया है। तहसील खरसिया से तीन, धरमजयगढ़ तीन, घरघोड़ा से दो, तमनार से दो, पुसौर से चार, मुकडेगा से एक, छाल से एक और रायगढ़ से 14 आरआई को दूसरे तहसीलों में भेजा गया है।

रायगढ़ से नंदराम पटेल को पुसौर, पूजा पटेल को बड़े भंडार पुसौर, मनोज पटेल को खरसिया, टीकाराम राठिया को चपले खरसिया, रुद्रेश नायक को बर्रा खरसिया, अजय डनसेना को रायगढ़, रागिनी साव को कुडुमकेला घरघोड़ा, महेशराम चौहान को घरघोड़ा, रजनी पटेल को धौंराभाठा तमनार, सुरेश पटेल को तमनार, ललिता सिदार को मुकडेगा, गिरीश चौधरी को बाकारूमा धरमजयगढ़, बबीता सिदार को धरमजयगढ़, प्रवासिनी उरांव को छाल भेजा गया है।

ये भी पढ़े : सारंगढ़-बिलाईगढ़ : 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

देखिए सूची







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments