जांजगीर-चांपा : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाएगा। इस बार की थीम “देखें, साफ करें, ढकें – डेंगू को हराएं” है। इस मौके पर जिला, विकासखंड और ग्राम स्तर पर डेंगू जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि डेंगू एक तेजी से फैलने वाला मच्छर जनित रोग है, जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसके प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द और त्वचा पर चकत्ते शामिल हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू
सावधानी ही सुरक्षा:
डेंगू का कोई विशेष इलाज नहीं है, लेकिन समय पर जांच और लक्षणों के आधार पर उचित देखभाल से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। जिला अस्पताल, प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की जांच की सुविधा उपलब्ध है।स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे डेंगू से बचाव हेतु सावधानियां अपनाएं और जागरूकता अभियान में भाग लें।
ये भी पढ़े : 07 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
Comments