छत्तीसगढ़ के इन दो एसईसीएल खदानों को मिला 5 स्टार रेटिंग

छत्तीसगढ़ के इन दो एसईसीएल खदानों को मिला 5 स्टार रेटिंग

बिलासपुर :  कोयला मंत्रालय द्वारा जारी स्टार रेटिंग सूची में एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) की दो भूमिगत खदानों को सर्वोच्च 5 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया गया है। यह रेटिंग खनन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन, सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी नवाचारों के लिए दी जाती है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए प्रदर्शन के आधार पर सोहागपुर क्षेत्र की बंगवार यूजी खदान ने 100 में से 95 अंक और खैरहा यूजी खदान ने 91 अंक हासिल कर 5 स्टार रेटिंग प्राप्त की। यह रेटिंग उनके सतत विकास और सुरक्षित खनन के प्रति प्रतिबद्धता के लिए है। ओपनकास्ट श्रेणी में एसईसीएल की दीपका और कुसमुंडा जैसी मेगा परियोजनाओं सहित 5 खदानों को 4 स्टार रेटिंग दी गई है, जिससे खनन के क्षेत्र में इन परियोजनाओं की दक्षता और पर्यावरणीय सतर्कता को रेखांकित किया गया है। एसईसीएल की कुल 39 खदानों को 3 या उससे अधिक स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

कोयला मंत्रालय द्वारा स्टार रेटिंग प्रणाली की शुरुआत तकनीक आधारित, हरित, सुरक्षित और सतत खनन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। कोयला नियंत्रक संगठन विभिन्न मानकों जैसे—सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पुनर्वास, श्रमिक कल्याण आदि के आधार पर देशभर की खदानों को रेटिंग प्रदान करता है।

ये भी पढ़े : जानिए देवी-देवताओं की पूजा और परिक्रमा के नियम

एसईसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक हरीश दुहन ने 5 स्टार रेटिंग को कंपनी की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कियह हमारी टीम की कड़ी मेहनत और गुणवत्ता के प्रति समर्पण का परिणाम है। हम आने वाले समय में और अधिक खदानों को 5 स्टार श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments