अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त,सिर्फ ट्रैक्टर से होगी रेत ढुलाई, भारी वाहनों पर रोक

अवैध रेत उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन सख्त,सिर्फ ट्रैक्टर से होगी रेत ढुलाई, भारी वाहनों पर रोक

बलौदाबाजार :  बलौदाबाजार जिले में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो अवैध गतिविधियों पर निगरानी रखेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।

कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में स्वीकृत 14 खदानों से केवल ट्रैक्टर के माध्यम से ही रेत का परिवहन किया जा सकता है। यदि कोई भारी वाहन जैसे हाइवा या चैन माउंटेन का उपयोग करता है, तो उनका वाहन ज़ब्त कर लिया जाएगा और वाहन मालिक व चालक दोनों पर एफआईआर दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

भारी वाहनों से जर्जर हो रही गांवों की सड़कें
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में रेत के अवैध तरीके से परिवहन पर नकेल कसने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है।प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि, भारी वाहनों के कारण ग्राम पंचायत की सड़कें जर्जर हो गई हैं, जिससे स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सभी रेत घाटों पर निगरानी बढ़ाई गई है।

होगी सख्त कार्रवाई
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्रों में रेत उत्खनन के ग्रे और ब्लैक स्पॉट्स की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, वन कानूनों के अंतर्गत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और आवश्यक होने पर वाहन राजसात किए जाएंगे।

ये भी पढ़े : Oppo Reno सीरीज के दो नए फोन हुए लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

शिकायत के लिए जारी किया गया मोबाइल नंबर

आम नागरिक भी अब अवैध रेत उत्खनन की सूचना संपर्क केंद्र के मोबाइल नंबर 9201899925 पर दे सकते हैं। सटीक जानकारी देने वालों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि संयुक्त टीम सतर्कता से कार्रवाई करेगी और टीम की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments