ये है टॉप 5 टैक्स सेविंग स्कीम्स,यहां देखें पूरी लिस्ट

ये है टॉप 5 टैक्स सेविंग स्कीम्स,यहां देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली :  पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office Schemes) आज भी निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है, क्योंकि इसमें पैसा डूबने का डर नहीं रहता। आज हम आपको ऐसी पोस्ट ऑफिस स्कीम्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें निवेश कर आप मोटा फंड तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही ये स्कीम टैक्स सेविंग में भी मदद करती है। इन स्कीम्स के जरिए आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं।

ये है 5 Top Tax Saving Schemes

1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पीपीएफ निवेशकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्कीम के तहत आप मोटी रकम जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये की टैक्स सेविंग भी हो जाती है। इस स्कीम के तहत आपका पैसा 15 साल के लिए डिपॉजिट रहता है। वहीं पीपीएफ के तहत 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

2. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)

इस स्कीम को आप महज 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं। वहीं पीपीएफ के तरह इस स्कीम के जरिए भी आप टैक्स डिडक्शन क्लेम कर सकते हैं। एनएससी के तहत सेक्शन 80 सी का उपयोग कर 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचाया जा सकता है।

 

इस स्कीम में 7.7 फीसदी का ब्याज मिलता है। वहीं इसमें 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश किया जा सकता है।

3. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

ये स्कीम रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए काफी पॉपुलर है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम की शुरुआत महज 1000 रुपये से की जा सकती है। वहीं इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। SCSS के तहत आपको 8.2 फीसदी का रिटर्न मिल जाता है।इसके साथ ही SCSS में भी आप सेक्शन 80सी के तहत टैक्स डिडक्शन का फायदा उठा सकते हैं।

4. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

सुकन्या समृद्धि योजना खास तौर पर लड़कियों के लिए जारी गई है। इस स्कीम के तहत आप अपनी बच्ची के भविष्य के लिए मोटी रकम जमा कर सकते हैं। वहीं निवेश के साथ ये स्कीम टैक्स सेविंग का फायदा भी देती है। इस स्कीम की शुरुआत 250 रुपये की राशि के साथ कर सकते हैं।वहीं सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचत की जा सकती है। SSY के तहत निवेशकों को 8.2 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता है।

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री साय पहुंचे सीतागांव समाधान शिविर: 132 केवी सब स्टेशन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उन्नयन, हायर सेकेंडरी स्कूल उन्नयन की घोषणाएं

5. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम (POTD)

इस स्कीम के तहत आप 5 साल की अवधि के लिए पैसा निवेश कर सकते हैं। वहीं इस स्कीम में भी आपको सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स सेविंग का फायदा मिलता है।इसके साथ ही आप इस स्कीम को 1000 रुपये की राशि के साथ शुरू कर सकते हैं। हालांकि ये बात ध्यान देने वाली है कि अगर आपने 5 साल से कम की अवधि के लिए निवेश किया है, तो टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। इस स्कीम के तहत 7.5 फीसदी रिटर्न मिल जाता है।

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments