साध्य-शुभ योग का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? पढ़े लव राशिफल

साध्य-शुभ योग का मेष से लेकर मीन राशिवालों की लव लाइफ पर कैसा पड़ेगा प्रभाव? पढ़े लव राशिफल

वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, 17 मई 2025, वार शनिवार को ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। साथ ही साध्य और शुभ योग भी बन रहा है। शनिवार को सुबह 7 बजकर 8 मिनट तक साध्य योग रहेगा, जिसके बाद शुभ योग का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल सुबह में 09 बजकर 06 मिनट से लेकर 10 बजकर 44 मिनट तक रहेगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि साध्य और शुभ योग का 17 मई 2025 को आपकी लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा तो इसके लिए पढ़ें शनिवार का लव राशिफल।

मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)

यदि आप सिंगल हैं तो ये दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। उम्मीद है कि आपकी अपने सच्चे प्यार से मुलाकात हो जाएगी। शादीशुदा जातकों के लिए भी ये दिन सही रहने वाला है। शाम में जीवनसाथी संग सुनहरे पल बिताएंगे।

  • शुभ रंग- गोल्डन
  • शुभ अंक- 12
  • उपाय- मां दुर्गा की पूजा करें।
  • सावधानी- लड़ाई-झगड़े से दूर रहें।

वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, )

सिंगल जातकों को व्हाट्सएप पर उनका कोई दोस्त प्रपोज कर सकता है। वहीं जो लोग विवाहित हैं, उनके रिश्ते में पहले से अधिक परेशानियां उत्पन्न होंगी। उम्मीद है कि किसी बात पर आप दोनों की राय नहीं मिलेगी, जो झगड़े की वजह भी बन सकती है।

  • शुभ रंग- ग्रीन
  • शुभ अंक- 27
  • उपाय- चावल का दान करें।
  • सावधानी- किसी का अनादर न करें।

मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)

किसी खास विषय पर जीवनसाथी से चर्चा कर सकते हैं। उम्मीद है कि इस बार आप दोनों की राय मिलेगी और आप किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे। इसके अलावा डिनर के लिए कहीं बाहर जाने का प्लान भी बन सकता है। सिंगल जातकों के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। सोशल मीडिया के जरिए किसी खास इंसान से दोस्ती होगी।

  • शुभ रंग- ग्रे
  • शुभ अंक- 16
  • उपाय- तेल या चप्पल का दान करें।
  • सावधानी- माता-पिता से हंसी-मजाक न करें।

कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)

यदि आप अपने साथी को कुछ बताना चाहते हैं लेकिन समय नहीं मिल रहा है तो जल्द से जल्द उन्हें वो बात बता दें। देर करना भारी पड़ सकता है। इस बात के चलते आपके रिश्ते में दरार भी आ सकती है। सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग इस वक्त नहीं है। इसलिए प्यार की जगह अपने करियर पर फोकस करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- आसमानी
  • शुभ अंक- 29
  • उपाय- शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • सावधानी- नई चीज खरीदने से बचें।

सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)

सिंगल जातकों का आत्मविश्वास चरम पर रहेगा। यदि क्रश को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो इसके लिए दिन बढ़िया है। विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद कपल के रिश्ते में छोटी-मोटी परेशानियां बनी रहेंगी।

  • शुभ रंग- सफेद
  • शुभ अंक- 13
  • उपाय- हनुमान जी को बूंदी अर्पित करें।
  • सावधानी- यात्रा करने से परहेज करें।

कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)

सिंगल जातकों की सोलमेट से अचानक मुलाकात होगी और आप उनके साथ अच्छे व खुशी भरे पल बिताएंगे। जो लोग विवाहित हैं या किसी के साथ रिश्ते में हैं, उनका अपने साथी संग रिश्ता मजबूत होगा। उम्मीद है कि आपका साथी शनिवार को आपको कई उपहार देगा।

  • शुभ रंग- काला
  • शुभ अंक- 22
  • उपाय- सुंदरकांड का पाठ करें।
  • सावधानी- किसी को धोखा न दें।

तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)

विवाहित जातकों का जीवनसाथी संग रिश्ता भावनात्मक रूप से मजबूत होगा। सिंगल जातकों से उनका कोई क्रश अपने प्यार का इजहार कर सकता है। उम्मीद है कि आप उनके साथ अच्छे पल बिताएंगे।

  • शुभ रंग- नारंगी
  • शुभ अंक- 01
  • उपाय- सफेद रंग की चीजों का दान करें।
  • सावधानी- झूठ न बोलें।

वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)

छोटी-मोटी नोकझोंक कपल के रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखें और प्रेमी से बातचीत करते समय धैर्य रखें। सिंगल जातक करियर पर फोकस करेंगे। इस समय प्यार में सफलता मिलने की संभावना बहुत कम है।

  • शुभ रंग- संतरी
  • शुभ अंक- 09
  • उपाय- काले तिल का दान करें।
  • सावधानी- किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं।

धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)

यदि आप रिश्ते में बंध चुके हैं तो शनिवार का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। अपने साथी के साथ आप खुशी भरे पल साझा करेंगे। सिंगल जातक किसी न किसी कारण परेशान रहेंगे। इस समय प्यार की जगह करियर पर फोकस करेंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

  • शुभ रंग- भूरा
  • शुभ अंक- 15
  • उपाय- शनि मंत्रों का जाप करें।
  • सावधानी- किसकी की बातों में आकर कोई बड़ा कदम न उठाएं।

मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)

सिंगल लोगों का किसी दोस्त के प्रति झुकाव बढ़ेगा। उम्मीद है कि ये दोस्ती प्यार में बदल जाएगी। वहीं जो लोग पहले से शादीशुदा हैं या किसी के साथ रिश्ते में बंधे हैं, उनके लिए ये दिन प्यार के मामले में बढ़िया रहेगा। उम्मीद है कि दिन खत्म होने से पहले आप अपने साथी के साथ रोमांटिक पल साझा करेंगे।

  • शुभ रंग- हरा
  • शुभ अंक- 02
  • उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • सावधानी- जीवनसाथी पर शक करने से बचें।

कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)

सिंगल जातक यदि किसी दोस्त से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इसके लिए ये दिन शुभ है। हाल ही में जिन लोगों का विवाह हुआ है वो अपने साथी से दिल की बात कहने में संकोच न करें। बिना डरे उनसे बात करें। इससे आप दोनों के बीच समझ व प्यार बढ़ेगा।

ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 17 मई 2025 : आज इन मूलांक वालों का दिन उपलब्धियों से भरा रहेगा,पढ़ें 1 से 9 मूलांक का अंकफल

  • शुभ रंग- नीला
  • शुभ अंक- 17
  • उपाय- शनि देव की पूजा करें।
  • सावधानी- नई डील का सौदा न करें।

मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)

शादीशुदा जातक लंच करने के लिए जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं। जहां आप दोनों के बीच विवाद होने की संभावना है। इसलिए अपने गुस्से पर काबू रखें। अविवाहित जातक ऑफिस के काम के चक्कर में परेशान रहेंगे। खानपान पर ध्यान नहीं दिया तो तबीयत भी खराब हो सकती है।

  • शुभ रंग- पीला
  • शुभ अंक- 09
  • उपाय- हनुमान जी की पूजा करें।
  • सावधानी- पार्टनर की बातों को अनदेखा न करें।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments