Realme GT 7 Dream Edition भारत में 27 मई को होगा लॉन्च,मिलेगा यूनिक डिजाइन

Realme GT 7 Dream Edition भारत में 27 मई को होगा लॉन्च,मिलेगा यूनिक डिजाइन

 Realme GT 7 और Realme GT 7T इस महीने भारत समेत ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च होंगे। ऑफिशियल रिवील से पहले चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने कंफर्म किया है कि स्टैंडर्ड Realme GT 7 मॉडल के साथ Realme GT 7 Dream Edition भी रिलीज होगा। ये स्पेशल एडिशन संभवतः डिस्टिंक्ट डिजाइन के साथ आएगा। ये स्टैंडर्ड मॉडल के इंटरनल स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही आ सकता है। Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर मिलने की पुष्टि हुई है।

Realme GT 7 Dream Edition इंडिया लॉन्च डिटेल

शुक्रवार को एक X (पहले Twitter) पोस्ट में, Realme ने घोषणा की है कि Realme GT 7 Dream Edition स्टैंडर्ड GT 7 और GT 7T मॉडल्स के साथ 27 मई को लॉन्च होगा। लॉन्च इवेंट दोपहर 1:30 बजे IST शुरू होगा। ये देश में Amazon के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – सईंत्ता ला झन डोलाव रे जुटहा सरकार कहवाहू 

टीजर में इस हैंडसेट का डिजाइन नहीं दिखाया गया, लेकिन यहां एक F1 रेसिंग कार को कवर के साथ दिखाया गया है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि Realme GT 7 Dream Edition में कस्टमाइज्ड आइकन्स और थीम्स, डिस्टिंक्ट डिजाइन एलिमेंट्स, और एक्सक्लूसिव पैकेजिंग होगी, जो इसे स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग करेगी।

Realme के पिछले स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन्स की तरह, अपकमिंग मॉडल स्टैंडर्ड Realme GT 7 से अलग डिजाइन के साथ आ सकता है। जहां, फोन स्टैंडर्ड मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को बरकरार रखेगा।

कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि अपकमिंग Realme GT 7 आइससेंस ब्लू और आइससेंस ब्लैक कलर ऑप्शन्स में लॉन्च होगा। इसमें 7,000mAh बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग के साथ होगी। ये MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर के साथ आएगा।

ये भी पढ़े : Samsung Galaxy S24 Ultra पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट,जानिए कैसे उठाएं लाभ

Realme GT 7 में 6.78-इंच 1.5K LTPS AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 6,000 nits पीक ब्राइटनेस के साथ होने की चर्चा है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट हो सकता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल हो सकता है। हालिया लीक्स के मुताबिक, Realme GT 7 की कीमत 2GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए EUR 799 (लगभग 77,000 रुपये) होगी।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments