सुकमा : 12 वीं राज्य स्तरीय कैडेट - जूनियर किक बॉक्सिंग खेल का दिनांक 12 से 13 मई को कोरबा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिले रायपुर , दुर्ग , कोरबा बिलासपुर,धमतरी, बलोदा बलोदा बाजार ,कांकेर जांजगीर चांपा, सूरजपुर ,सुकमा से खिलाड़ियों ने भाग लिया वही सुकमा जिले के बेटियों ने अपने कौशल और अपनी अलग पहचान बनाई सुकमा की बेटियों ने बताया कि अलग-अलग जिले से 200 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया था जिसमें 62 किलो ग्राम शांति संचित कोड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया वही विद्या मांडवी ने 46 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक हासिल कर नेशनल में सुकमा की बेटियों ने अपना स्थान बनाया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

Comments