जगदलपुर कलेक्ट्रेट में गृहमंत्री विजय शर्मा ने ली अफसरों की बैठक

जगदलपुर कलेक्ट्रेट में गृहमंत्री विजय शर्मा ने ली अफसरों की बैठक

जगदलपुर : जगदलपुर कलेक्ट्रेट में गृहमंत्री विजय शर्मा ने अफसरों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने सुशासन तिहार बन रहा कारगर - केदार कश्यप

नगरपालिका बीजापुर के विभिन्न वार्ड वासियों एवं जनसाधारण से प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु सुशासन तिहार के तीसरे चरण में जैतालूर मार्ग पर स्थित हल्बा समाज भवन परिसर में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

शिविर में वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा जिले के प्रभारी मंत्री कश्यप औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे। प्रभारी मंत्री श्री कश्यप कि उपस्थिति पर जनसाधारण में उत्साह देखने को मिला। शिविर को संबोधित करते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुसार जन साधारण की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने उनके मांगो को पूरा करने के लिए विगत दो माह से सुशासन तिहार का आयोजन किया जा रहा है। प्रथम चरण में 8 से 11 अप्रैल तक प्राप्त आवेदनों को निराकृत करते हुए आवेदकों को अवगत भी कराया जा रहा है।

वन मंत्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साय अपने बीजापुर प्रवास के दौरान जिले के विकास को नई दिशा देने बीजापुर में शांति, सौहार्द्र और अहिंसा के स्थापना के साथ जिले के सर्वांगीण विकास हेतु गहन समीक्षा करते हुऐ जिले के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। बीजापुर जिला का गठन एवं उनके निरंतर विकास के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी सरकार ने बीजापुर को जिले का स्वरूप प्रदान किया। पहले आतंक और भय का वातावरण होता था लेकिन अब निरंतर विकास शासकीय योजनाओं के समुचित क्रियान्वयन अधोसंरचना सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, पानी, अस्पताल, स्कूल जैसे नागरिक सुविधाओं के विस्तार से बीजापुर जिले का स्वरूप लगातार बदल रहा है। सकारात्मक, बदलाव, का यह सिलसिला जारी रहेगा।

ये भी पढ़े : दलित लड़की की शादी में मुस्लिमों का उपद्रव, पाइप-लाठियों से हमला कहा-ये हिंदू सुधरेंगे नहीं, इनके हाथ पैर तोड़ दो, औरतों की इज्जत लूट लो







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments