Urban Genesis को भारत में लॉन्च,जानिए कितनी है कीमत

Urban Genesis को भारत में लॉन्च,जानिए कितनी है कीमत

नई दिल्ली :  Urban Genesis स्मार्टवॉच को भारत में 1.45-इंच सर्कुलर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। इसे बीते दिनों देश में पेश किया गया और ये मेटल चेसिस, स्टेनलेस स्टील ब्लॉक स्ट्रैप और दो फंक्शनल बटन्स के साथ आता है। यूजर्स इस वियरेबल से हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल (SpO2) और स्लीप ट्रैक कर सकते हैं। ये सात दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करता है। वॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग है।

Urban Genesis कीमत और उपलब्धता

Urban Genesis की भारत में कीमत 3,999 रुपये तय की गई है। कंपनी के मुताबिक, ये स्मार्टवॉच ऑफिशियल ई-स्टोर, Amazon, Flipkart और देश भर के चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

Urban Genesis के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Urban Genesis में 1.45-इंच AMOLED डिस्प्ले है, जो ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर सपोर्ट करता है। स्क्रीन पर Dynamic Island जैसा बार नोटिफिकेशन्स को पूरी तरह दिखाता है। ये Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी के साथ iOS और Android डिवाइसेज को सपोर्ट करता है और यूजर्स को Bluetooth कॉल्स रिसीव करने की सुविधा देता है। स्मार्टवॉच में कई प्रीसेट वर्कआउट मोड्स जैसे ट्रैक वॉकिंग, रनिंग, साइक्लिंग और स्किपिंग शामिल हैं।

कंपनी ने Urban Genesis को 100 से ज्यादा वॉच फेसेस के साथ पेश किया है। ये Google Assistant या Siri जैसे AI वॉयस असिस्टेंट्स का क्विक एक्सेस देता है, जो पेयर्ड डिवाइसेज पर हैंड्स-फ्री कमांड्स और स्मार्ट कंट्रोल ऑफर करता है। स्मार्टवॉच में फंक्शनल रोटेटिंग क्राउन और एक दूसरा बटन है।

ये भी पढ़े : Honda XL750 Transalp नए फीचर्स औ रंगों के साथ होगी लॉन्च

Urban का दावा है कि Genesis स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, ब्लड प्रेशर और स्लीप साइकिल ट्रैकर्स हैं। ये स्ट्रेस लेवल मॉनिटर करता है और 'Breathe' मोड के जरिए यूजर्स की सांस को रेगुलेट करने में मदद करने का दावा करता है। वॉच रेगुलर हाइड्रेशन अलर्ट्स भी देती है।

Urban Genesis सिंगल चार्ज में सात दिन तक चलने का दावा करता है। इसमें IP67 रेटेड डस्ट और वाटर-रेजिस्टेंट बिल्ड है। वॉच मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें कई बिल्ट-इन गेम्स भी शामिल हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments