हैदराबाद में बम धमाके की कोशिश नाकाम,2 आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद में बम धमाके की कोशिश नाकाम,2 आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद :  ऑपरेशन सिंदूर के बाद न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि आतंक के आका भी बौखलाए हुए हैं। भारत में इसे लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सभी राज्यों की पुलिस को एक्सट्रा अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं। पिछले दिनों यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा समेत 6 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब हैदराबाद पुलिस ने 2 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस के अनुसार, 29 साल के सुराज उर्र रहमान और 28 वर्षी सईद समीर हैदराबाद में बम ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को शक है कि दोनों सऊदी अरब स्थित ISIS के संपर्क में हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

पुलिस ने चलाया ज्वाइंट ऑपरेशन

पुलिस ने दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया है। इसके लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया था। पुलिस ने पहले रहमान को शक के आधार पर गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस की पूछताछ में रहमान ने सारा सच उगल दिया और सईद समीर का भी नाम लिया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को हैदराबाद से हिरासत में लिया।

बम बनाने का सामान बरामद

पुलिस अधिकारियों के अनुसार रहमान और सईद के पास भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिले हैं। दोनों के घर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर बरामद किया गया है, जिनका इस्तेमाल बम बनाने के लिए किया जाता है। दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। उन्हें जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

ये भी पढ़े : तुर्किए में बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग पर लगा बैन

6 खुफिया एजेंट्स भी हुए थे गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने देश के अलग-अलग कोनों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस लिस्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। सभी पर ISIS के खुफिया एजेंट होने का आरोप है। खासकर ज्योति पर आरोप है कि ISIS के खुफिया एजेंट्स के संपर्क में थीं और भारत की कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेज रहीं थीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments