नई दिल्ली : टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV, Tata Harrier EV को भारत में 3 जून, 2025 को लॉन्च करने जा रही है। इसे पहली बार कंपनी ने जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में दिखाया था। इसे ऑटो एक्सपो में शोकेस करने के बाद कंपनी लगातार इसके टीजर जारी कर रही थी। अब कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। आइए जानते हैं कि टाटा हैरियर EV में क्या कुछ खास मिलने वाला है और इसका डिजाइन कैसा होगा?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
कैसा होगी एक्सटीरियर डिजाइन?
Harrier EV का लुक काफी हद तक डीजल हैरियर फेसलिफ्ट जैसा ही है। इसमें आगे की तरफ वर्टिकल LED हेडलाइट्स और DRLs दिए गए हैं, जो एक फुल-लाइट बार से जुड़े हुए हैं। इसके साइड प्रोफाइल की बात करें, तो इसमें उभरे हुए व्हील आर्च, ऊपर उठती विंडो लाइन और डार्क D पिलर दिए गए हैं, जो इसके फ्लोटिंग रूफ लुक को बनाए रखते हैं। इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड लाइट बार और बंपर में वर्टिकल फॉग लैंप्स दिए गए हैं।
Tata Harrier EV का इंटीरियर
मार्च 2025 में हैरियर EV का एक टीजर जारी किया गया था, जिसमें इसका इंटीरियर काफी हद तक डीजल वेरिएंट जैसा ही देखने के लिए मिला। इसमें टू-टोन डैशबोर्ड, टच-बेस्ड एसी कंट्रोल, फ्लोटिंग टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिए गए हैं। साथ ही सेंटर कंसोल में रोटरी डायल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, पैनोरामिक सनरूफ, नई टेरेन मोड्स, कनेक्टेड कार फीचर्स और ओवर-द-एयर अपडेट्स देखने के लिए मिलेगा।
बैटरी पैक और परफॉर्मेंस
ये भी पढ़े : किरन्दुल नगरपालिका की टीम ने कोड़ेंनार क्रमांक 01 स्कूल का किया निरीक्षण
कितनी होगी कीमत?
Tata Harrier EV को 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये की कीमत के बीच भारत में लॉन्च किया जा सकता है। अब इसकी असल कीमत क्या होगी और इसमें क्या फीचर्स मिलेंगे, यह तो हैरियर ईवी के 3 जून के लॉन्च होने पर पता चलेगा।
Comments