परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव क्षेत्रीय दौरे के दौरान छुरा नगर पहुंचे। जहां विश्राम गृह में लोगों से भेंट मुलाकात किये। तत्पश्चात वे कांग्रेस पार्षद शांतनु देवांगन के घर पहुंचे जहां उन्होंने मेल मुलाकात किये। तत्पश्चात वे नगर के युवा व्यापारी रितेश सितलानी के घर पहुंचे और जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। रितेश सितलानी छुरा नगर के वरिष्ट व्यापारी ठेंगु सेठ के सुपुत्र हैं। वहीं उपस्थित व्यापारियों ने भी विधायक को धन्यवाद ज्ञापित किये।इस दौरान विधायक जनक ध्रुव के साथ कपड़ा व्यापारी नंद देवांगन, शांतनु देवांगन, सैय्यद चिराग अली, ईश्वर नेताम, वीरेन्द्र ठाकुर, कपड़ा व्यापारी ठेंगु सेठ, किराना व्यापारी हेमनारायण देवांगन के साथ अन्य लोग भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति
Comments