राजधानी रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा अपहरण और हत्या मामले में गवाहों को मिली धमकी, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

राजधानी रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा अपहरण और हत्या मामले में गवाहों को मिली धमकी, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

रायपुर  : राजधानी रायपुर के बहुचर्चित यश शर्मा अपहरण और हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। जेल में बंद आरोपियों ने अब गवाहों को धमकाना शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी तुषार पाहुजा, यश खेमानी, चिराग पंजवानी और तुषार पंजवानी ने जेल से ही फोन कॉल के जरिए गवाहों को धमकी दी है। खुशाल तोलानी और कमलेश बुलवानी को पेशी के दौरान धमकाया गया, जिसमें कहा गया कि यदि उन्होंने कोर्ट में गवाही दी, तो उनका हाल भी यश शर्मा जैसा किया जाएगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

इस गंभीर प्रकरण को लेकर दोनों गवाहों ने एसएसपी रायपुर और संबंधित कोर्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कोर्ट के न्यायाधीश ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि 13 अक्टूबर 2024 को यश शर्मा का अपहरण कर बेरहमी से पिटाई की गई थी। तीन महीने तक अस्पताल में इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी। यह मामला राजेंद्र नगर थाना में दर्ज किया गया था, जिसमें हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

मामले की गहराई और गवाहों को मिल रही धमकियों को देखते हुए अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। परिजनों और सामाजिक संगठनों ने मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई और गवाहों को पुलिस सुरक्षा देने की मांग की है। इस पूरे घटनाक्रम ने एक बार फिर राजधानी के कानून व्यवस्था और जेल से अपराध संचालित होने की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस और प्रशासन इन धमकियों को कितनी गंभीरता से लेते हैं और गवाहों की सुरक्षा को कैसे सुनिश्चित करते हैं।

ये भी पढ़े : एक और बैंक घोटाले का पर्दाफाश! जानिए कौन हैं सुबोध कुमार गोयल, जिसने UCO बैंक को लगाया ₹6210 करोड़ का चूना







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments