किरंदुल : एनएमडीसी परियोजना किरंदुल पहाड़ी में स्थित 11 सी लौह अयस्क खदान का तटबंध टूटने से बीते 21 जुलाई 2024 को भयंकर बाढ़ आई थीं।हु ब हु वैसी ही स्थिति सोमवार शाम 05 बजे एक घण्टे की बारिश में देखने को मिली।बता दें एक घंटे की बारिश में कोड़ेनार के कई घरों में पानी घुस गया तथा सड़को में मलबा जम गया।लोगों कहना हैं कि वर्षा ऋतु आने में कुछ ही दिन शेष हैं अगर बारिश से पहले इस समस्या पर कोई ठोस कदम नहीं उठाई गई तो इस बार हालात और भी बदतर हो सकती हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – कर्महिनों को कर्मठता नही भाति

Comments