रायपुरःपंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव की मांग को लेकर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया। NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक भवन का ताला तोड़ा दिया। इसके बाद कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। छात्र उग्र हो गए और कुलपति मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
बता दें कि रविशंकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है। परीक्षा का समय सुबह सात बजे से तय किया गया है। लंबी दूरी तय करके आने वाले छात्रों के लिए सुबह परीक्षा केन्द्र तक समय पर पहुंचना कठिन है। NSUI से जुड़े छात्रों ने समय परिवर्तन की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। छात्र कुलपति के नहीं मिलने से नाराज हो गए। प्रशासनिक भवन के भीतर भी प्रवेश नहीं करने दिया गया। मेन गेट पर ताला देखकर छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद भी ताला नहीं खुला तो पत्थर उठाकर ताला तोड़ दिया।
Comments