itel A90 भारत में लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

itel A90 भारत में लॉन्च,जानिए कीमत और फीचर्स

 नई दिल्ली :  itel A90 भारत में लॉन्च हो गया है। ये itel का किफायती 4G स्मार्टफोन है। कंपनी ने बताया कि डिवाइस का हाइलाइट इसकी IP54 रेटिंग है। इससे डिवाइस वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट है। इस डिवाइस की खास बात एक स्मार्ट और इंटेलिजेंट AI असिस्टेंट Aivana 2.0 है। इस प्राइस सेगमेंट 7,000 रुपये से कम में ब्रांड्स आमतौर पर ऐसा फीचर नहीं देते। आइए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

itel A90 की भारत में कीमत

itel A90 भारत में दो प्राइस वेरिएंट में लॉन्च हुआ है - 64GB वेरिएंट की कीमत 6,499 रुपये और 128GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कंपनी 100 दिन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट गारंटी भी दे रही है। इस फोन को खरीदने वाले ग्राहकों को JioSaavn Pro का तीन महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

itel A90 में 6.6-इंच HD+ IPS डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिवाइस T7100 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज भी है। फोन की बैटरी 5000mAh बैटरी है और ये 10W चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 14 Go पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13MP रियर सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट सेंसर है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड में फिंगरप्रिंट और फेस अनलॉक का सपोर्ट भी है।

A95 5G लॉन्च

आपको बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने भारत में अपने A95 5G स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया था। इस फोन को भारत में 9,599 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। इस फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर, 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच रिस्पॉन्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन में 50MP का कैमरा भी मौजूद है। इसके अलावा फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़े : अमरकोट धान घोटाला: 1.65 करोड़ की गड़बड़ी उजागर,तीन कर्मचारी निलंबित एफआईआर के निर्देश

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments