नई दिल्ली : लंबे इंतजार के बाद सैमसंग ने आखिरकार अप्रैल में One UI 7 अपडेट का रोलआउट शुरू किया था। सबसे पहले कंपनी ने अपने फ्लैगशिप Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 के लिए इसे रिलीज किया था। अब कंपनी धीरे-धीरे पुराने मॉडल के गैलेक्सी फोन और टैबलेट के लिए नए सॉफ्टवेयर अपेडट को रोल आउट कर रही है।
सैमसंग ने अब तक Android 15 पर आधारित One UI 7 अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट कई स्मार्टफोन के लिए रिलीज कर दिया है। अब भी कई स्मार्टफोन मॉडल हैं, जो इस अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। खास तौर पर मिड रेंज और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन। अगर आप भी अपने सैमसंग फोन के लिए लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं तो हम आपके साथ इसे शेयर किए जाने की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इन स्मार्टफोन को मिल चुका है अपडेट
Galaxy S सीरीज
Galaxy Z सीरीज
Galaxy Tab सीरीज
कैसे करें One UI 7 अपडेट
अगर आपके पास ऊपर इनमें से कोई भी गैलेक्सी डिवाइस है, तो आपका फोन लेटेस्ट OneUI 7 के स्टेबल अपडेट के लिए तैयार है। इसके लिए आपको सेटिंग मेन्यू मे जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट में जाना है। यहां से आप अपने फोन को अपडेट कर सकते हैं।
मई-जून में सैमसंग के इन फोन्स को मिलेगा One UI 7 अपडेट
Comments