कोई भी रिश्ता प्यार के बिना ज्यादा समय तक चल नहीं पाता है। इसलिए कपल के बीच रोमांस होने के साथ-साथ समझ और भरोसा होना चाहिए। हालांकि शक की छोटी-सी चिंगारी किसी भी रिश्ते को खराब कर देती है। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि राशिफल के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को ये पहले ही पता चल सकता है कि आने वाला समय उसके लिए कैसा रहेगा।
वैदिक पंचांग की गणना के मुताबिक, 20 मई 2025 को सुबह 3 बजकर 22 मिनट तक ज्येष्ठ माह की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि रहेगी, जिसके बाद दशमी का आरंभ होगा। जबकि राहुकाल दोपहर में 12 बजकर 33 मिनट से लेकर 2 बजकर 2 मिनट तक रहेगा। बुधवार को वैधृति योग और विष्कुम्भ योग बनने के साथ-साथ बुध ग्रह का भी गोचर हो रहा है। 21 मई को देर रात 10 बजकर 23 मिनट पर बुध देव कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। चलिए अब जानते हैं बुध गोचर का 21 मई 2025 को 12 राशियों की लव लाइफ पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
मेष राशि (अ, च, चू, चे, ला, ली, लू, ले)
विवाहित जातकों के घर में सकारात्मक ऊर्जा रहेगी। उम्मीद है कि दिन खत्म होने से पहले आप अपने साथी के साथ सुनहरे पल बिताएंगे। सिंगल जातक दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए बाहर जा सकते हैं, जहां विशेष व्यक्ति से बातचीत होगी।
वृषभ राशि (उ, ए, ई, द, दी, वो, औ)
विवाहित जातकों को खराब होते अपने रिश्ते के कारण मानसिक तनाव रहेगा। इसलिए विवादों से दूर रहने की आवश्यकता है। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें खुशखबरी मिल सकती है। उम्मीद है कि बुधवार को आपके लिए शादी का रिश्ता आएगा।
मिथुन राशि (क, के, को, घ, छ, ह, ड)
शादीशुदा जातकों को जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। उम्मीद है कि बुधवार को आप अपने साथी के साथ पार्टी करने के लिए किसी खास जगह पर जाएंगे। जो लोग सिंगल हैं, उनका आधे से ज्यादा समय घर का काम करते हुए निकल जाएगा। किसी खास इंसान से मुलाकात नहीं हो पाएगी।
कर्क राशि (ह, हे, हो, ही, डा, डो)
हाल ही में जो लोग रिलेशनशिप में आए हैं, वो अपने रिश्ते को एक कदम आगे लेकर जा सकते हैं। उम्मीद है कि आपका साथी आपको शादी के लिए प्रपोज करेगा। वहीं जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें करियर को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। बुधवार को प्यार के मामले में सफल होने के योग नहीं हैं।
सिंह राशि (म, मे, मी, टे, टा, टी)
विवाहित जातक बुधवार को गुस्सा करने से बचें क्योंकि जीवनसाथी से अनबन की संभावना है। ससुराल पक्ष से भी तू-तू मैं-मै हो सकती है। जो लोग सिंगल हैं, उनकी सेहत में गिरावट आ सकती है। इसके अलावा किसी भी काम में मन नहीं लगेगा।
कन्या राशि (प, पे, पो, ष, ण)
प्रेम के मामले में ये दिन शादीशुदा जातकों के लिए सकारात्मक रहेगा। जीवनसाथी और दोस्तों के साथ पार्टी करने का प्लान बन सकता है। सिंगल जातक दिल की जगह दिमाग से सोचें और अपने करियर पर ध्यान दें। अन्यथा मानसिक तनाव रहेगा।
तुला राशि (रे, रो, रा, ता, ते, तू)
जीवनसाथी के साथ रोमांटिक पल बिताने के लिए बुधवार का दिन अच्छा है। बातचीत करेंगे तो किसी पुराने विवाद का समाधान मिल सकता है। अविवाहित जातकों के लिए किसी पुराने मित्र के घर से शादी का रिश्ता आ सकता है।
ये भी पढ़े : अंक ज्योतिष, 21 मई 2025 : आज इन मूलांक वालों को होगा धनलाभ,पढ़े अंक ज्योतिष
वृश्चिक राशि (लो, ने, नी, नू, या, यी)
कपल के बीच चल रहा झगड़ा खत्म होगा और परेशानियों का हल निकलेगा। इससे रिश्ते में प्यार बढ़ेगा और घर में शांति रहेगी। सिंगल जातकों को प्यार में सफलता मिलने की संभावना नहीं है। इस समय यदि आप अपने काम व सेहत पर ध्यान देंगे तो अच्छा होगा।
धनु राशि (धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा)
सिंगल जातक यदि किसी से प्यार करते हैं तो अपनी भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कर पाएंगे। उम्मीद है कि इस बार आपको निराशा हाथ नहीं लगेगी। विवाहित जातकों की शादीशुदा जिंदगी में मिठास बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी।
मकर राशि (जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो)
जिन लोगों की सगाई हो गई है और जल्द शादी होने वाली है, वो अपने साथी के साथ डेट पर जाएंगे। उनके साथ समय बिताकर आपको बहुत अच्छा लगेगा। वहीं जो लोग पहले से शादीशुदा हैं, वो किसी न किसी काम में बिजी रहेंगे। थोड़-सा समय भी जीवनसाथी के साथ नहीं बिता पाएंगे।
कुंभ राशि (गे, गो, सा, सू, से, सो, द)
शादीशुदा जातकों को धैर्य रखना होगा। आपके विचार और स्वभाव के कारण रिश्ते में मतभेद होंगे। इसके अलावा रिश्ते में गलतफहमी भी हो सकती है। इसलिए स्पष्ट रूप से जीवनसाथी संग बातचीत करें।
मीन राशि (दी, दो, दू, चा, ची, झ)
शादीशुदा जातकों के प्रेम संबंध में रोमांस और समझ का सामंजस्य रहेगा। पार्टनर के साथ संवाद करने से आप अपने विचार को लेकर स्पष्ट होंगे। सिंगल जातकों का क्रश के साथ चल रहा झगड़ा समाप्त होगा और दोस्ती गहरी होगी।



Comments