शिक्षिका का दिनदहाड़े अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

शिक्षिका का दिनदहाड़े अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव :  प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का दिनदहाड़े अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है. पीड़ित महिला और उनके गांव के ग्रामीण आज एसपी कार्यालय पहुंचे और हाथों में तख्ती लेकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की.थाना परिसर में ही बैठकर ग्रामीणों ने हमारी बेटी को न्याय दो के नारे लगाए. पूरा मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

बता दें कि मामला तीन दिन पहले का है. डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का सनकी आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने सनकी आशिक सहित उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़े : धोखाधड़ी के दो अलग अलग मामलों में ठगों ने 50 लाख रूपए वसूले, FIR दर्ज

मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर सहित दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन पर अपहरण सहित कई धाराएं लगाई गई है. दिनदहाड़े अपहरण कर पीड़ित महिला से जबरदस्ती शादी करने का मामला सामने आते ही इसमें राजनीतिक भी शुरू हो गई थी. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस मामले में एएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कर रहे.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments