2025 Bajaj Pulsar NS400Z जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

2025 Bajaj Pulsar NS400Z जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

 नई दिल्ली :  बजाज ऑटो भारतीय बाजार में जल्द ही नई Bajaj Pulsar NS400Z को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इसमें मिलने वाले अपडेट के साथ एक टीजर वीडियो अपलोड किया था, जिसे अब हटा लिया गया है। जिसे आधार पर कहा जा सकता है, कि यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है। आइए जानते हैं कि 2025 पल्सर NS400Z को किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है?

पहले से पावरफुल होगा इंजन

2025 Bajaj Pulsar NS400Z का इंजन पहले से ज्यादा पावरफुल होने वाला है। इसमें पहले की तरह ही 373 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने के लिए मिलेगा, लेकिन यह पहले से 3Ps ज्यादा पावर जनरेट करेगा। यह पहले 40 ps की पावर देता था। इसके साथ ही यह पहले से ज्यादा टॉर्क भी दे सकता है। इसका 2024 मॉडल 35 nm का टॉर्क जनरेट करता है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

QuickShifter मिलेगा

पल्सर NS400Z को QuickShifter से लैस किया जाएगा, जो गियर बदलते समय क्लच और थ्रॉटल के इस्तेमाल की जरूरत को खत्म कर देगा। इसकी वजह से राइडर गियर को बिना किसी रुकावट के बदल सकेंगे।

पहले से बेहतर टायर

पल्सर NS400Z में पहले से बेहतर टायर देखने के लिए मिलेंगे। मौजूदा मॉडल में MRFs के टायर मिलते हैं, जो बाइक को सड़क पर अच्छी ग्रिप नहीं दे पाते हैं, जिसकी वजह से इसमें अब अपोलो अल्फा एच 1 टायर के साथ पेश किया जाएगा।

पहले से बेहतर मिलेगा ब्रेकिंग सिस्टम

2025 Bajaj Pulsar NS400Z में पहले से बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। नई पल्सर में सिनडेड ब्रेक पैड मिलेगा, जो पिछले मॉडल में कार्बनिक पैड की तुलना में बेहतर ब्रेकिंग परफॉर्मेंस देगा। यह बाइक को पहले से बेहतर तरीके से कंट्रोल करने में मदद करेगा।

कितनी बढ़ सकती है कीमत?

अपने सेगमेंट में इस इंजन के साथ आने वाली बाइक में यह सबसे सस्ती बाइक है। जो हमने आपको इस मोटरसाइकिल को मिलने वाले अपडेट के बारे में बताया, अगर वह सभी अपडेट मिलते हैं, तो इसकी कीमत में 10 हजार रुपये क बढ़ोतरी की जा सकती है। इसके बाद भी यह बाइक 40 ps से ज्यादा पावर जनरेट करने वाली भारत में सस्ती बाइक होगी।  

ये भी पढ़े : वॉर 2 के लिए ऋतिक रोशन ने वसूली मोटी फीस,मेकर्स का आधा खाता किया खाली?

 

 

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments