Google ने शुरू की एंड्रॉयड 16 की फाइनल टेस्टिंग, जानें क्या-क्या है खास

Google ने शुरू की एंड्रॉयड 16 की फाइनल टेस्टिंग, जानें क्या-क्या है खास

नई दिल्ली :  Google ने गूगल पिक्सल यूजर्स के लिए Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट रिलीज (Android 16 Release) कर दिया है। पहले रिलीज किए गए प्रीव्यू बीटा के मुकाबले इस बीटा वर्जन को मेजर एंड्रॉयड अपडेट का साथ लाया किया गया है। इस अपडेट में Material 3 एक्सप्रेसिव डिजाइन लैंग्वेज के एलीमेंट भी शामिल हैं।यह नोटिपिकेशन, क्विक सेटिंग, लॉक स्क्रीन और लॉन्चर को नया लुक और फील देते हैं। Android 16 का स्टेबल अपडेट यूजर्स के लिए जून में रिलीज किया जाएगा।

Android 16 Release: क्या-क्या मिलेगा खास?

Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट को फिलहाल Google Pixel 6, 6a, 6 Pro, 7, 7a, 7 Pro, Fold, Tablet, 8, 8a, 8 Pro, 9, 9a, 9 Pro, 9 Pro XL, और 9 Pro Fold डिवाइस के लिए रिलीज किया गया है। इस अपडेट के साथ Material 3 Expressive इंटरफेस को शामिल किया गया है, जो एंड्रॉयड यूजर्स के फोन चालने में नया फील देगा।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

9to5Google ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट में Quick Settings को रिसाइजेबल टाइल और बैकग्राउंड ब्लर के साथ पेश किया गया है। Android 12 के समय से हम क्विक सेटिंग को फुली एक्सपेंडेड डिजाइन में देख रहे हैं, जिसमें 8 टाइल्स मिलती हैं। यह 2×4 के फॉर्मेट में है।

Android 16 QPR1 Beta 1 अपटेड में ब्राइटनेस स्लाइडर को भी नया लुक दिया गया है। क्विक टाइटल में आइकन इनेबल न होने पर सर्कूलर दिखाई देंगे। एक बार जब आइकन इनेबल होंगे तो वह राउंडेड रेक्टेंगल में दिखाई देंगे। QS Tiles को नए Android 16 QPR1 Beta 1 अपडेट में अब आधे साइज तक रिड्यूस किया जा सकता है। यूजर्स टाइल्स को टैप करके रिसाइज कर सकते हैं।

QS Tiles को Connectivity, Utilities, Display, Privacy, Accessibility, जैसे टैग्स के साथ कैटगराइज्ड किया गया है। इसके साथ ही QS पैनल को रिसेट करने के लिए बटन भी मिलेगा। अपडेटेड नोटिफिकेशन शेड में भी कई बदलाव हैं। इनमें ब्लर्ड बैकग्राउंड और हिस्ट्री के लिए पिल-शेप बटन शामिल है।

Android 16 QPR1 Beta 1 में रिसेंट मैन्यू को भी नए डिजाइन में पेश किया गया है। डिजाइन में यह बदलाव Google Pixel 9 Pro Fold और बड़े डिवाइस वाले यूजर्स के लिए बेहतर है। इसके साथ ही यह अपडेट होमस्क्रीन ग्रिड साइज और लॉकस्क्रीन में भी कई बदलाव के साथ आता है। लॉक स्क्रीन में समय के साथ डेट, डे और टेंप्रेचर जैसी जानकारी भी देखने को मिलेगी।

Android 16 QPR1 Beta 1 में अब ऐप लिस्ट पूरी डिस्प्ले में दिखने को मिलेगी। इसके साथ ही ऑडियो शेयरिंग ऑप्शन को भी रिडिजाइन किया गया है। इसके साथ ही गूगल ने वॉल्यूम स्लाइडर और वॉल्यूम एडजेस्टमेंट पैनल में भी चेंज किए हैं। Settings App और App info के साथ-साथ Wallpaper & Style सेक्शन को रिफ्रेश किया गया है।

ये भी पढ़े : iQOO के दो पावरफुल टैबलेट हुए लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments