बलौदा बाजार : रायपुर-बलौदा बाजार हाईवे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो ट्रक और एक सवारी गाड़ी के बीच जोरदार टक्कर के बाद भीषण आग लग गई। हादसा संडी और कोदवा के बीच पलारी थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सवारी गाड़ी और एक ट्रक में आग लग गई, जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
हादसे की सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस ने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ट्रक का संतुलन बिगड़ने से यह दुर्घटना हुई।
Comments