नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं : कलेक्टर रणबीर शर्मा

नशीली दवाओं की तस्करी के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जाएं : कलेक्टर रणबीर शर्मा

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे: कलेक्टर रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट स्थित दिशा सभागार में एनकॉर्ड (NCORD) जिला स्तरीय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में नशीली दवाओं की तस्करी की रोकथाम, इससे जुड़े अपराधों पर कठोर कार्रवाई और संबंधित विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय स्थापित करना रहा।

   कलेक्टर रणबीर शर्मा ने बैठक में कहा कि नशीली दवाओं की तस्करी न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती है, बल्कि युवाओं के भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में ठोस कार्रवाई करें। पुलिस, खुफिया इकाइयों और स्थानीय प्रशासन को आपसी तालमेल से संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी, नियमित जांच और आवश्यकतानुसार छापेमारी के लिए तत्पर रहने को कहा गया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं की तस्करी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने भी बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले के चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त, तलाशी और सतर्कता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई कर तस्करी के नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए। बैठक के दौरान यह भी तय किया गया कि सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देते हुए नशा मुक्ति और अपराध नियंत्रण दोनों में जन सहयोग लिया जाएगा, जिससे एक नशा-मुक्त और सुरक्षित समाज की स्थापना की जा सके।

बैठक में एडीएम डॉ. अनिल वाजपेयी, डीएसपी श्री राजेश झा, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती बरखा कासू, एनकॉर्ड टीम के सदस्य, तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने हेतु जनजागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर भी चर्चा हुई।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments