दंतेवाड़ा:जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी ने शनिवार बिंजाम और समलूर ग्राम पंचायतों का दौरा कर ग्रामीणजनों से आत्मीय मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर सीधी चर्चा की।इस मौके पर उन्होंने राशन दुकान और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान राशन दुकान में नेटवर्क की समस्या की जानकारी पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को नेटवर्क सुधार हेतु निर्देशित किया, जिससे राशन वितरण की प्रक्रिया बाधित न हो।स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने खासतौर पर आगामी मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूरी दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा।उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मानसून में सांप काटने की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए एंटी-स्नेक वेनम (सांप के जहर की दवा) की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाए, ताकि आपात स्थिति में किसी ग्रामीण की जान बचाई जा सके।बिजली आपूर्ति की गंभीर समस्या पर फोकस करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीजापुर जिले के नीलेसेनार से लंबी विद्युत लाइन आने के कारण बार-बार बिजली बाधित होती है।इस पर मुड़ामी ने समलूर क्षेत्र के लिए अलग फीडर की मांग को उचित बताते हुए जल्द समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए।
मुड़ामी का यह दौरा ग्रामीण क्षेत्रों की जमीनी हकीकत जानने और त्वरित समाधान की दिशा में एक सार्थक पहल के रूप में देखा जा रहा है।
इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम, जनपद उपाध्यक्ष रमेश गावड़े उपस्थित थे।
Comments