रायपुर :विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.05.2025 को थाना गुढियारी पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि गोंदवारा रोड ओव्हर ब्रीज के पास दिक्षा नगर में एक व्यक्ति सफेद रंग का शर्ट व काला पेंट पहना हुआ है, एक सफेद स्लेटी रंग के बोरी में शराब रखकर बिक्री कर रहा है मुखबीर के बताये हुए स्थान पर रेड कार्यवाही कर सफेद स्लेटी रंग की बोरी के साथ शराब रखे हुये मिला जिसे नाम पुछने पर अपना नाम बृजमोहन साहू ऊर्फ मुन्ना पिता गोरेलाल साहू उम्र 65 वर्ष साकिन- दिक्षा नगर थाना गुढियारी रायपुर का होना बताये सफेद स्लेटी रंग की बोरी में रखे सामान के बारे में पुछने पर 19 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब को बिक्री करने हेतु रखना बताये। आरोपी के कब्जे से एक सफेद स्लेटी रंग की बोरी में रखे 19 पौवा देशी मदिरा मसाला शराब कीमती 1800 रूपये को जप्त कर थाना गुढियारी अपराध क्रमांक 274/25 धारा 34(1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपी - बृजमोहन साहू ऊर्फ मुन्ना पिता गोरेलाल साहू उम्र 65 वर्ष साकिन- दिक्षा नगर थाना गुढियारी रायपुर
Comments