रायपुर: राजधानी के संजय नगर, नेहरू नगर, टिकरापारा और आसपास के इलाकों में बिना किसी कारण बिजली गुल रहने लगी है. गर्मी में दिन रात किसी भी वक्त अकारण बिजली की सप्लाई बंदकर देना बिजली कर्मचारियों ने अपना अधिकार समझ रखा है, शिकायत करने पर भी घंटो कोई कार्यवाही नहीं होती अभद्रता ही उनका व्यवहार होता है, राजधानी के रहवासी क्षेत्रों में अकारण ही बिजली की कटौती की जा रही है जनप्रतिनिधि मौन है. यदि भरी गर्मी में बिजली की आपूर्ति रोक दी जाए तो क्या बिजली चलित यंत्रों को रहवासी बेच दें?
Comments