छत्तीसगढ़ का मौसम:नौतपा आज से शुरू,कई जिलों में बारिश का अलर्ट

छत्तीसगढ़ का मौसम:नौतपा आज से शुरू,कई जिलों में बारिश का अलर्ट

रायपुर:  छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में मौसम में लगातार बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। रायपुर समेत की अन्य इलाकों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद शाम को बारिश भी रही है।एक तरफ जहां अचानक हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही थी, वहीं अब आज से नौतपा की शुरुआत हो रही है। अगले 9 दिनों तक दिन के समय सूर्य की तपिश बहुत ज्यादा रहेगी। नौतपा की शुरुआत के साथ मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर भी दी है। मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि, आज शाम को तेज अंधड़ के साथ बारिश होगा। बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर के साथ कई अन्य जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश

 मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे। इतना ही नहीं अहाँक हो रही बारिश के चलते प्रदेश में तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ से जताई गई है। मौसम विभाग से मिली जानकरी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, बलौदाबाजार समेत बस्तर संभाग के जिलों में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश होगी। बता दें कि, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। मौसम में हो रहे बदलाव के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है।

ये भी पढ़े : Honda CB1000 Hornet SP और CB750 Hornet लॉन्च,जानिए कैसा बाइक की दुनिया के लिए यह सप्ताह










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments