Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई, 2025 को लॉन्च होने वाली है। यह कंपनी की पॉपुलर और पावरफुल हैचबैक कार है। इसे दुनियाभर में बेहतरीन परफॉर्मेंस और शानदार स्टाइल के लिए जानी जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इसके ऐसे शानदार 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जो इसे बाकियों से काफी अलग बनाते हैं?
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
1. दमदार इंजन और तेज स्पीड
इसमें 2.0-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 265hp की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (DCT) और पैडल शिफ्टर्स के साथ ऑफर किया जाएगा। यह 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 5.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 267 किमी/घंटा है।
2. स्पोर्टी लुक
Volkswagen Golf GTI का डिजाइन काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी है। इसमें रेड लाइन वाली ग्रिल, GTI बैज, हनीकॉम्ब डिजाइन वाला बंपर और डुअल एग्जॉस्ट दिए गए हैं, जो इसके लुक को दमदार बनाते हैं। इसे भारत में Moonstone Grey, Kings Red, Onyx White, और Grenadilla Black में लाया जा रहा है।
3. फीचर्स से भरपूर इंटीरयर
इसमें Tartan डिजाइन वाले स्पोर्ट्स सीट्स दी गई है, जिनपर रेड कलर में GTI का लोगो दिया गया है। इसमें 12.9 इंच का टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल डिस्प्ले, सिंगल पेन सनरूफ, तीन ज़ोन AC, ADAS सुरक्षा फीचर, और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
4. कितनी होगी कीमत?
Volkswagen Golf GTI को भारत में 50 लाख रुपये से 55 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। यह पूरी तरह से इम्पोर्टेड होगी यानी विदेश से पूरी बनी हुई कार भारत लाई जाएगी। भारत में इसका मुकाबला Mini Cooper S से देखने के लिए मिलेगा।
5. पहली खेप की सभी कारें बिक चुकी
कंपनी ने भारत के लिए इसकी पहली खेप में केवल 150 यूनिट को ही मंगवाया था, जिनकी बुकिंग पहले ही हो चुकी है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि दूसरी खेप में 100 और यूनिट्स लाई जाएंगी, जिनकी डिलीवरी अगले साल से शुरू की जाएगी।
Comments