बमबारी और गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है इजरायली सेना,77 प्रतिशत भूमि पर किया कब्जा

बमबारी और गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है इजरायली सेना,77 प्रतिशत भूमि पर किया कब्जा

 यरुशलम : इजरायली सेना ने गाजा के 77 प्रतिशत भूभाग पर कब्जा कर लिया है और अब बाकी की जमीन पर कब्जे के लिए बर्बर हमले कर रही है। यह बात हमास की मीडिया विंग ने कही है। इस बीच इजरायल के ताजा हमलों में 38 लोग और मारे गए हैं।

मारे गए लोगों में एक पत्रकार और बचाव दल के एक अधिकारी शामिल हैं। ये लोग क्रमश: जबालिया और नुसीरत में स्थित घरों में मारे गए हैं। सात अक्टूबर, 2023 से जारी इजरायली हमलों में अभी तक कुल 220 पत्रकार में मारे जा चुके हैं। इजरायली सेना ने ताजा हमलों के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

गाजा पट्टी की 77 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जा

हमास ने कहा है कि इजरायली वायुसेना हवाई हमले करके लोगों को घर छोड़ने को विवश कर रही है और थलसेना गोलाबारी करते हुए आगे बढ़ रही है। इससे गाजा पट्टी की 77 प्रतिशत जमीन पर इजरायल का कब्जा हो गया है। ज्यादातर फलस्तीनी घर छोड़कर भाग चुके हैं और जो घरों या टेंटों में रह रहे हैं वे इजरायली हमलों को झेलने के लिए विवश हैं।

ये भी पढ़े : हैदराबाद ने कोलकाता को 110 रन से हराया,हेनरिक क्लासेन ने खेली ऐतिहासिक पारी

हाउती की मिसाइल फिर पहुंची इजरायल तक

यमन के हाउती संगठन ने एक बार फिर से इजरायल पर मिसाइल हमला किया। दो हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करके इजरायल के हवाई क्षेत्र में प्रविष्ट हुई इस मिसाइल को इजरायली डिफेंस सिस्टम ने आकाश में ही मार गिराया।

अक्टूबर 2023 से गाजा के सशस्त्र संगठन हमास के समर्थन में हाउती इजरायल पर लगातार मिसाइल हमले कर रहा है। इसी महीने एक मिसाइल तेल अवीव के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरी थी जिससे कुछ लोग घायल हुए थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments