कोरोना की वापसी!  भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1000 पार

कोरोना की वापसी! भारत में कोरोना के एक्टिव केस 1000 पार

देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ चुका है. सोमवार की बात करें तो देश में अब तक कुल 1009 एक्टिव मामले हैं, इनमें सबसे ज्यादा मामले केरल में एक्टिव हैं. इसके अलावा अब तक 7 मौतें भी सामने आ चुकी है. हालांकि इन मौतों की अब तक पुष्टी नहीं हो पाई कि ये कोरोना से हुई हैं. संदिग्ध मौतों की जांच की जा रही है.

भारत में पिछले कुछ दिनों में कोविड के 1,000 से ज्यादा संदिग्ध मामले सामने आए हैं. रिपोर्ट किए गए कुल मामलों में से 752 मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है. केरल में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय कोविड मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 430 सक्रिय मामले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र का नंबर आता है, जहां 209 मामले सामने आए हैं और दिल्ली में 104 मामले हैं. कर्नाटक में अब तक कोरोना वायरस के 47 संदिग्ध मामले सामने आए हैं. पश्चिम बंगाल की बात करें तो यहां कोविड के 11 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कोरोना से अब तक 7 मौतें:- महाराष्ट्र में कोविड के कारण 4 संदिग्ध मौतें दर्ज की गई हैं, जबकि केरल में 2 मौतें बीमारी के कारण देखी जा रही हैं. कर्नाटक में, 1 व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग इन मौतों का असली कारण पता करने में लगा है. ऐसा कहा जा रहा है जिन भी लोगों की मौतें हुई हैं. पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे.

इन राज्यों में नहीं एक भी मामला:- एक तरफ देश में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे राज्य भी हैं, जहां अभी तक कोई सक्रिय मामला नहीं है. इनमें अंडमान और निकोबार, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.

तैयारी में लगे देशभर के अस्पताल:- देश भर में जिस तरीके से इस समय कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अगर ऐसे ही मामलों की संख्या बढ़ती है, तो भारत भर के अस्पताल बीमारी से निपटने की तैयारी कर रहे हैं. सभी राज्य सरकारों ने अपने स्वास्थ्य विभागों को कोविड के किसी भी संदिग्ध मामले की निगरानी करने और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है. अस्पतालों को आदेश दिया गया कि अगर कोई भी संदिग्ध मरीज नजर आता है तो उसकी कोविड जांच जरूर कराएं.

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में आम के बंपर पैदावार से किसान हो रहे मालामाल

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments