EPFO का तोहफा! जानिए इस बार ईपीएफ पर कितना मिलेगा ब्याज?

EPFO का तोहफा! जानिए इस बार ईपीएफ पर कितना मिलेगा ब्याज?

 केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) जमा पर ब्याज दर (EPF Interest Rate 2025) को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बार ईपीएफ खाताधारकों को उनके जमा पर 8.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। यह पिछले बार (वित्तीय वर्ष 2023-24) के ब्याज दर के बराबर है, लेकिन उसके पहले की तुलना में कहीं अधिक है। इसका फायदा ईपीएफ के 7 करोड़ से अधिक खाताधारकों को लाभ मिलेगा।

एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन यानी EPFO की केंद्रीय ट्रस्टी बोर्ड ने फरवरी में हुई अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.25% ब्याज दर देने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद श्रम मंत्रालय ने इसे अंतिम मंजूरी के लिए वित्त मंत्रालय को भेजा था। इसे वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

EPF Interest Rate 2025 कब मिलेगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद EPFO (एम्प्लॉइज प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन) को ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा करने का निर्देश दिया है। जल्द ही ब्याज की ये रकम ईपीएफ खाते में जमा हो जाएगी।

इक्विटी के इस दौर में भी EPF निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प बना हुआ है। यह अन्य फिक्स्ड-इनकम इंस्ट्रूमेंट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न प्रदान करता है। साथ ही, निर्धारित सीमा तक EPF पर मिलने वाला ब्याज टैक्स-फ्री होता है।

ईपीएफ के तहत कर्मचारियों के रिटायरमेंट के लिए एक बड़ा फंड तैयार किया जाता है। ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें कोई दिक्कत ना हो। इसलिए पीएफ अकाउंट में जमा पैसे रिटायरमेंट पर ही मिलते हैं। हालांकि कुछ परिस्थितियों में इन पैसों को निकाला जा सकता है। कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर पीएफ से ज्यादा से ज्यादा 50 फीसदी तक पैसा निकाल सकता है।

ये भी पढ़े : देश के सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर अब बनेंगे रायपुर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्ताव

 








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments