Acer Swift Neo को भारतीय बाजार में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

Acer Swift Neo को भारतीय बाजार में लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

Acer ने शुक्रवार को भारत में Swift Neo लैपटॉप लॉन्च किया। ये लैपटॉप Intel Core Ultra 5 CPU और Intel Arc Graphics के साथ आता है, जिसे 32GB तक रैम से पेयर किया गया है। ये Copilot और Intel AI Boost सपोर्ट करता है, जो ऑन-डिवाइस AI-पावर्ड एक्सपीरिएंस की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। लेटेस्ट Swift Neo में डायमंड-कट टचपैड, फिंगरप्रिंट रीडर और Copilot डेडिकेटेड की के साथ बैकलिट कीबोर्ड है। कंपनी का दावा है कि इसके हिन्ज को सिंगल हैंड से खोला-बंद किया जा सकता है।

Acer Swift Neo की कीमत और उपलब्धता

Acer Swift Neo की कीमत भारत में 61,990 रुपये है और ये Flipkart, कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध है। लैपटॉप को रोज़ गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

Acer Swift Neo के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Acer Swift Neo में 14-इंच WUXGA (1,920×1,200 पिक्सल) OLED डिस्प्ले है, जिसमें 92% NTSC और 100% sRGB कलर गैमट कवरेज है। लैपटॉप Intel Core Ultra 5 CPU और Intel Arc Graphics के साथ आता है, जिसे 32GB तक LPDDR5 रैम और 1TB तक NVMe PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ये 64-बिट Windows 11 Home पर चलता है।

Acer ने Swift Neo लैपटॉप में 1080p फुल-HD वेबकैम दिया है। ये Copilot और Intel AI Boost को सपोर्ट करता है, जो AI-बैक्ड फीचर्स को एन्हांस करते हैं, जिनमें वीडियो कॉलिंग के लिए AI ऐप्स और बेहतर प्राइवेसी और एफिशिएंसी के लिए ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग शामिल हैं। ये फीचर्स यूजर्स को एक साथ कई टास्क मैनेज करने या हाई-रेजोल्यूशन वीडियो एडिटिंग को आसानी से करने में मदद करते हैं।

कंपनी का कहना है कि Acer Swift Neo सिंगल चार्ज पर 8.5 घंटे तक चल सकता है। Flipkart लिस्टिंग के मुताबिक, लैपटॉप में 55Wh बैटरी है, जो 65W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, HDMI और डुअल USB Type-C पोर्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़े : सरपंचों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

सिक्योरिटी के लिए, इसमें हार्डवेयर लेवल पर Secured-Core PC प्रोटेक्शन और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। लैपटॉप के स्लिम एल्युमिनियम चेसिस का वजन 1.2kg है। इसका मेजरमेंट 315×240×14.9 mm है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments