राजनांदगांव : शराब पीकर स्कूल आने वाले 2 शिक्षकों को निलंबित किया गया है। सुशासन तिहार में दोनों शिक्षकों की शिकायत मिली थी कि वे शराब पीकर स्कूल आते हैं। डीईओ प्रवास कुमार सिंह बघेल ने बीईओ से इस मामले की जांच कराई। सुशासन तिहार में मिली यह शिकायत जांच में सही पाई गई और दोषी मिले दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। डीईओ प्रवास बघेल ने कहा इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शिकायत मिली तो जांच और कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भालू कोन्हा के प्रधान पाठक तोरण जांगड़े और सहायक शिक्षक शशिकांत पंचभावे के खिलाफ सुशासन तिहार में शिकायत मिली थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
इस पर बीईओ राजनांदगांव से इस मामले की जांच कराई तो पता चला कि दोनों शिक्षक अनियमित समय पर स्कूल आते थे। तोरण जांगड़े कभी-कभी शराब पीकर स्कूल पहुंचते थे। दोनों ने अपने पद के कर्तव्य में लापरवाही बरती। यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। जांच रिपोर्ट की सिफारिश पर तोरण जांगड़े को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय छुरिया रहेगा। सहायक शिक्षक शशिकांत पंचभावे का मुख्यालय बीईओ कार्यालय डोंगरगढ़ तय किया गया है। दोनों को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।



Comments