कवर्धा : जिले के भिभौरी गांव में बीती रात देह व्यापार और अवैध शराब बिक्री की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय में शिकायत करते हुए विरोध जतायाण् ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अवैध गतिविधियों के चलते समाज के युवाओं की शादी नहीं हो पा रही है रिश्ते मिलने में परेशानी हो रही है आक्रोशित गामीणों के विरोध के बाद डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी
देर रात एसपी कार्यालय पहुंचकर लोगों ने अवैध गतिविधि बंद कराए जाने की मांग की शिकायतकर्ता मनहण बंजारे ने बताया कि कबीरधाम जिले के लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम में भिभौरी में लंबे समय से एक विशेष मोहल्ले में कुछ महिलाओं द्वारा खुलेआम देह व्यापार किया जा रहा है इस काम में एक पुरुष भी शामिल हैं जो कि अवैध शराब का धंधा करता है सभी लोग मिलकर दूसरे जिलों से भी लड़कों बुलाते हैं और खुलेआम देह व्यापार का धंधा करते हैं.
इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया कि लोहारा थाना क्षेत्र के भिभौरी गांव के लोग यहां पहुंचे और शिकायत पत्र सौंपा गया है जिसमें गांव की कुछ महिलाओं द्वारा देह व्यापार किया जाने की बात कही गई है डीएसपी ने कहा कि शिकायत पर जांच के बाद वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़े : दर्दनाक घटना : अवैध रूप से कोयला चोरी करने खदान में घुसे 2 युवकों की मौत
Comments