प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना महिला सचिव को पड़ा भारी, सस्पेंड

प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना महिला सचिव को पड़ा भारी, सस्पेंड

बिलासपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतना महिला ग्राम पंचायत सचिव को भारी पड़ गया है। ग्राम पंचायत की सरपंच और पंचों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही बरतने की शिकायत जिला व जनपद पंचायत के सीईओ से की थी। जिसमें कार्यवाही करते हुए महिला पंचायत सचिव को जिला पंचायत सीईओ ने निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत देवगांव में पदस्थ पंचायत सचिव आरती पनौरे के खिलाफ जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के पास शिकायतें पहुंची थी। सचिव के खिलाफ सरपंच शशिकला साहू और 11 पंचों ने शिकायत की थी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी लापरवाही किए जाने की शिकायत की थी।

शिकायत के बाद सचिव को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सचिव को छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 व छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के नियम 4 -1 के तहत निलंबित कर दिया है। आंकडीह ग्राम पंचायत सचिव जगदीश साहू को देवगांव का अतिरिक्त प्रभारी दिया गया है।

ये भी पढ़े : DMF घोटाला: EOW स्पेशल कोर्ट में 6000 पन्नों का चार्जशीट पेश







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments