बायकॉट चाइना : विरोध यहां से शुरू करें,ये 50 चाइनीज सामान... जो हर घर में होता है

बायकॉट चाइना : विरोध यहां से शुरू करें,ये 50 चाइनीज सामान... जो हर घर में होता है

चीन को सबक सिखाना है, पीएम मोदी भी कह रहे हैं कि चाइनीज प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बंद कर दें. वैसे आज की तारीख में हर घर चाइनीज सामान इस्तेमाल हो रहे हैं. अधिकतर लोगों को तो ये पता नहीं होता है कि वो जो सामान खरीद रहे हैं वो भारतीय है या चाइनीज.

पिछले दो दशक में तेजी से चीनी आयात भारत में बढ़ा है.

दरअसल, साल 2020 में भारतीय और चीनी सेना के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के एक कमांडर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए थे. जिसके बाद से चाइनीज सामान का भारत में बायकॉट चल रहा है. पिछले 4 वर्षों में उसका असर भी हो रहा है, लोग स्वदेशी सामानों का इस्तेमाल करने लगे हैं. लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर रसोई सामान, इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स से लेकर पूजा-पाठ के सामान चीन से आयात हो रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

कैसे करें चाइनीज प्रोडक्ट्स का विरोध?

अगर हकीकत में चीन को सबस सिखाना है तो फिर हर भारतीय को संकल्प लेना होगा, कि वो चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करेंगे, और स्वदेशी को खरीदेंगे. इसके लिए केवल इच्छाशक्ति की जरूरत है. साथ ही अगर आप 'मेड इन इंडिया' प्रोडक्ट्स खरीदेंगे, तो घरेलू उद्योग को ताकत मिलेगी, और देश तेजी से तरक्की करेगा.

चीन पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, अभी जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनातनी बढ़ी, तो चीन का असली चेहरा सामने आ गया. वो अंदरखाने पाकिस्तान को मदद पहुंचाने लगा. ऐसे में अगर चीन भारत के खिलाफ साजिश रचता है और फिर भारत के बड़े बाजार का फायदा उठाना चाहता है तो उसे रोकना हर भारतीय का कर्तव्य होता है. अब जब आप 'मेड इन चाइना' सामान नहीं खरीदेंगे, और फिर धीरे-धीरे बाजार से चाइनीज प्रोडक्ट्स गायब हो जाएंगे, क्योंकि डिमांड घटते ही आयात पर उसका असर होगा और तब जाकर चीन को आर्थिक झटका लगेगा, तब उसे समझ में आएगा कि भारत अब आगे बढ़ चुका है और हर भारतीय जाग चुका है.

पिछले कुछ वर्षों में चीन से आयात खासकर खिलौने और मूर्तियों जैसे सामानों का विरोध सबसे ज्यादा देखा गया है, क्योंकि ये सांस्कृतिक और आर्थिक रूप से संवेदनशील हैं.

नीचे उन चीनी सामानों की सूची दी गई है, जो सीधे चीन से आयात होते हैं, जिन पर 'मेड इन चाइना' या 'मेड इन पीआरसी' लिखा होता है, ऐसे सामान को बिल्कुल न खरीदें.

प्लास्टिक खिलौने
खिलौनों के आयात में चीन की हिस्सेदारी 75% है. खिलौने खरीदते समय ब्रांड जरूर पता करें. Generic Chinese brands का सामान खरीदने से बचें. सरकार ने स्वदेशी खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं. जिससे 2020 से आयात में 52% कमी आई, लेकिन अभी भी बड़े पैमाने पर चाइनीज खिलौना भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं.

लक्ष्मी-गणेश मूर्तियां (प्लास्टिक/सिरेमिक)
धार्मिक भावनाओं से जुड़े होने के कारण मूर्तियों का चीनी आयात व्यापक विरोध का विषय रहा है. कैट ने 2016 और 2020 में इनके बहिष्कार की मुहिम चलाई. दावा किया जा रहा है कि मूर्तियों में चीनी हिस्सेदारी 70-80% से घटकर 10% रह गई. इसके साथ ही स्वदेशी मूर्तियों को बढ़ावा देने से आयात कम हुआ. लेकिन त्यौहारों में अभी भी चीनी मूर्तियां बिकती हैं. होली पर चाइनीज पिचकारी और रंग से भारतीय पटा पड़ा रहता है, सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ रंगों में हानिकारक रसायनों का उपयोग चिंता का विषय है. स्वदेशी रंगों को बढ़ावा देने की मुहिम चल रही है. लेकिन सस्ते दामों के कारण चीनी पिचकारी अभी भी लोकप्रिय है. इसलिए खरीदते समय दुकानदार से पूछ कर खरीद सकते हैं.

सजावटी झालरें (दिवाली/क्रिसमस)
दिवाली और बाकी त्याहारों पर चाइनीज झालरें खूब बिकती हैं, क्योंकि ये सस्ती होती हैं. लेकिन इसकी क्वालिटी बेहद खराब होती है. कैट ने 500+ चीनी सामानों की बहिष्कार सूची में रखा है. अब BIS प्रमाण अनिवार्य करने से चाइनीज सजावट के सामानों के आयात पर असर पड़ा है. लेकिन स्थानीय बाजारों में अभी भी उपलब्ध है.

एलईडी बल्ब और लाइट्स
आप जब अपने घर के लिए LED बल्ब खरीदते हैं तो 30 सेकंड में पता करते कर सकते हैं कि कहीं वो चाइनीज तो नहीं है. आप सीधे दुकानदार से इंडियन बल्ब मांग सकते हैं.

मोबाइल फोन
स्मार्टफोन बाजार में करीब 70% हिस्सेदारी चाइनीज कंपनियों का है. बायकॉट चाइना अभियान का असर दिखा है. लेकिन अभी भी लोग सस्ते के चक्कर में चाइनीज मोबाइल खरीदते हैं. मुख्य चाइनीज ब्रांड Xiaomi, Oppo, Vivo, Realme हैं, लेकिन अगर इनके प्रोडक्ट्स भारत में बन रहे हैं, तो आप खरीद सकते हैं. वहीं अगर 'मेड इन चाइना' हो तो खुलकर विरोध करें. इसी तरह से पावर बैंक, स्पीकर, हेडफोन खरीदते समय कहां बना है, ये देख सकते हैं.

इसके अलावा खेल का सामान (बैडमिंटन रैकेट, फुटबॉल) बडे़ पैमाने पर चीन से आयात होते हैं. 75% खेल सामान चीन से आयातित है. प्लास्टिक के घरेलू सामान (मग, कंटेनर) तक लोग चाइनीज खरीद रहे हैं. साथ ही महिलाएं आर्टिफिशियल ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें कि वो चाइनीज न हो. इस बीच सरकार 1050+ सामानों के लिए चीन के विकल्प ढूंढ रही है, जैसे वियतनाम और बांग्लादेश.

हर घर में नीचे लिखे ये सामान होते हैं, आप जब दोबारा इसे खरीदने जाएं तो मेड इन इंडिया देखकर ही खरीदें, क्योंकि ये वो सामान हैं जो सबसे ज्यादा चीन से भारत में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. जिसपर अंकुश लगाना जरूरी है.

ये भी पढ़े : हेरा फेरी 3 की वजह से मुसीबत में फंसे अक्षय-सुनील?

सूची: भारत में आयातित चीनी सामान (सीधे चीन से, भारत में मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट नहीं, मेड इन चाइना/पीआरसी)
स्मार्टफोन - ब्रांड: Xiaomi (Mi, Redmi), Oppo, Vivo, Realme (मेड इन चाइना)
पावर बैंक - ब्रांड: Xiaomi, Anker (मेड इन चाइना)
ईयरफोन/हेडफोन - ब्रांड: OnePlus, Realme, Xiaomi (मेड इन चाइना)
मोबाइल चार्जर - ब्रांड: Xiaomi, Oppo, Vivo (मेड इन चाइना)
टेम्पर्ड ग्लास (स्क्रीन प्रोटेक्टर) - ब्रांड: Spigen, Baseus (मेड इन चाइना)
यूएसबी केबल - ब्रांड: Anker, Baseus (मेड इन चाइना)
स्मार्टवॉच - ब्रांड: Amazfit, Xiaomi (मेड इन चाइना)
ब्लूटूथ स्पीकर - ब्रांड: JBL (कुछ मॉडल), Xiaomi (मेड इन चाइना)
एलईडी बल्ब - ब्रांड: Syska (कुछ मॉडल), Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
एलईडी स्ट्रिप लाइट्स - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक केतली - ब्रांड: Xiaomi, Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक ट्रिमर - ब्रांड: Xiaomi, Philips (कुछ मॉडल) (मेड इन चाइना)
हेयर ड्रायर - ब्रांड: Xiaomi, Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक शेवर - ब्रांड: Xiaomi, Kemei (मेड इन चाइना)
पोर्टेबल फैन - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
सजावटी झालरें (दिवाली/क्रिसमस) - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
लक्ष्मी-गणेश मूर्तियाँ (प्लास्टिक/सिरेमिक) - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
होली पिचकारी - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
होली रंग (पाउडर/लिक्विड) - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
प्लास्टिक खिलौने - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
बैटरी-संचालित खिलौने - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
रिमोट कंट्रोल कार/ड्रोन - ब्रांड: DJI (ड्रोन), Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
सोलर सेल/पैनल - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
मेमोरी कार्ड (SD कार्ड) - ब्रांड: SanDisk (कुछ मॉडल), Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
पेन ड्राइव - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
वायरलेस कम्युनिकेशन उपकरण - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
साउंड रिकॉर्डर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
सीसीटीवी कैमरा - ब्रांड: Hikvision, Dahua (मेड इन चाइना)
फर्नीचर (सस्ते डेस्क, कुर्सियाँ) - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
बेडशीट - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
प्लास्टिक कंटेनर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
नॉन-स्टिक कड़ाही/तवा - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
चीनी मिट्टी के कप-प्लेट - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
सस्ते चश्मे (फ्रेम) - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
डिजिटल थर्मामीटर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
बीपी मॉनिटर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
बैडमिंटन रैकेट - ब्रांड: Yonex (कुछ मॉडल), Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
फुटबॉल - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
जूते-चप्पल - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
स्कूल बैग - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
छाता - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
कृत्रिम गहने - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक मसाजर - ब्रांड: Xiaomi, Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
हीटिंग पैड - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक टूथब्रश - ब्रांड: Xiaomi, Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
कीट नाशक डिवाइस - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
कॉफी मेकर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
इलेक्ट्रिक कैन ओपनर - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)
आउटडोर बारबेक्यू - ब्रांड: Generic Chinese brands (मेड इन चाइना)

मालूम हो कि जो प्रोडक्ट्स चीन से बनकर आते हैं, उनपर 'मेड इन चाइना' या फिर 'मेड इन पीआरसी" लिखा होता है. अब आप आसानी से समझ सकते हैं कि किसे खरीदना है और किसका विरोध करना है.








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News