छत्तीसगढ़ :फार्मेसी छात्रा से दुष्कर्म, IIM के स्टूडेंट पर आरोप

छत्तीसगढ़ :फार्मेसी छात्रा से दुष्कर्म, IIM के स्टूडेंट पर आरोप

बिलासपुर :  IIM लखनऊ में पढ़ने वाले कोरबा जिले के छात्र ने पहले फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक के जरिए दोस्ती की, जिसके बाद उसे प्यार और शादी करने का वादा कर रेप किया। इस दौरान उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बना लिया। छात्रा के केस दर्ज कराने के बाद आरोपी जेल में है। लेकिन आरोपी युवक के परिजन अब छात्रा का करियर बर्बाद करने और सामाजिक दबाव बनाकर केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं। इससे परेशान छात्रा ने बिलासपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत की है। रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह बिलासपुर में रहकर फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में फेसबुक से उसकी पहचान IIM लखनऊ में पढ़ने वाले छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर (23) से हुई। बातचीत में पता चला कि वो कोरबा का रहने का है। जिसके बाद ऐश्वर्य ने उससे दोस्ती की। फिर दोनों आपस में बातचीत करने लगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

युवती ने बताया कि ऐश्वर्य कंवर ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया, जिसके बाद शादी करने का वादा किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस दौरान युवक ने एक होटल में उससे मुलाकात की, जहां उनकी बातें हुई। युवक ने कहा कि दोनों स्वजातीय हैं और शादी कर साथ रहेंगे।

युवती ने बताया कि 3 जून 2024 को युवक उससे मिलने बिलासपुर आया। इस दौरान उसने होटल में कमरा बुक कराया। युवती के मना करने पर युवक बोला कि अब हम शादी कर एक हो जाएंगे तो साथ रहने में क्या दिक्कत है। जिसके बाद युवती उससे मिलने होटल चली गई। यहां युवक ने उसके साथ रेप किया। युवती ने तारबाहर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है। युवती ने बताया कि उसने अपनी शिकायत में पूरी कहानी बताई थी, जिसमें न्यूड वीडियो बनाने से लेकर ब्लैकमेल करने की जानकारी दी थी। लेकिन, पुलिस ने FIR में उसका उल्लेख ही नहीं किया है। पुलिस ने महज इसे प्रेम संबंध और शादी करने का झांसा देकर रेप करने का मामला बनाया है। जबकि, आरोपी युवक शातिर है और वो न्यूड वीडियो वायरल कर उसे परेशान कर सकता है।

ये भी पढ़े : स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में बड़ा कदम: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप 10,463 शालाओं का युक्तियुक्तकरण

 

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments