जैविक खेती से किसानों की आय में होगी वृद्धि,जानें जैविक खेती के महत्व

जैविक खेती से किसानों की आय में होगी वृद्धि,जानें जैविक खेती के महत्व

देश की बढ़ती जनसंख्या, प्राकृतिक संसाधनों का अंधाधुंध  दोहन, और अनियमित शहरीकरण, औद्योगिकरण, अत्यधिक कृषि रसायनों एवं उर्वरकों का प्रयोग एवं वायु, जल, मृदा प्रदूषण के फल स्वरुप विविध प्रकार की समस्याएं प्रकाश में आ रही है. उच्च उत्पादन लागत, खाद्य प्रसंस्करण एवं विपणन सुविधाओं की कमी के कारण कृषि और अलाभकारी हो रही है. कृषि योग्य भूमि में विस्तार की सीमित संभावनाएं के कारण जैविक कृषि के माध्यम से कृषि उत्पादन को स्थिरता प्रदान किया जा सकता है.

परंपरागत स्रोतों के उपयोग से कृषि उत्पादकों की गुणवत्ता एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी साथ ही साथ कृषकों की आय में भी वृद्धि होगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

जैविक खेती का महत्व
जैविक खेती/Organic Farming कृषक कथा पर्यावरण के लिए लाभदायक है. जैविक खेती से किसानों को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण फसल प्राप्त हो सकती है. जैविक खेती के लाभ निम्नलिखित है…

मृदा की उर्वरक शक्ति में टिकाऊपन
जैविक खादों एवं जैविक कीटनाशकों के उपयोग से मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होती है.

जैविक खेती प्रदूषण रहित
जैविक खेती से प्रदूषण में कमी आती है. रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों से पर्यावरण प्रदूषण होता है. खेतों के आसपास का वातावरण विषैला हो जाता है. जिससे यहां के वनस्पति , जानवर, पशु पक्षी मरने लगते हैं. जैविक खादों एवं कीटनाशकों के प्रयोग से वातावरण शुद्ध होता है.

कम पानी की आवश्यकता
जैविक खेती में सिंचाई की लागत कम आती है, क्योंकि जैविक खाद मृदा में लंबे समय तक नमी बनाए रखते हैं. जिससे सिंचाई की आवश्यकता रासायनिक खेती के अपेक्षा कम पड़ती है.


पशुओं का अधिक महत्व
जैविक खेती में पशुपालन का बढ़ावा मिलता है. पशुओं का उपयोग भी बढ़ता है.

फसल अवशेषों का उचित उपयोग
जैविक खेती द्वारा फसल अवशेषों को खपाने की समस्या नहीं होती है. उनका उचित उपयोग हो जाता है.

अच्छी गुणवत्ता की पैदावार
जैविक खेती से उत्पादों की गुणवत्ता रासायनिक खेती के तुलना में कई गुना बेहतर होती है एवं उत्पादन ऊंचे मूल्य में बाजार में बिकते हैं.

स्वास्थ्य में सुधार
स्वास्थ्य के दृष्टि से जैविक उत्पादन सर्वश्रेष्ठ होते हैं इनके प्रयोग से कई प्रकार के रोगों से बचा जा सकता है.

कम लागत
जैविक खेती में रासायनिक खेती के तुलना में लगभग 80% कम लागत आती है. जैविक खाद बहुत ही कम दामों में तैयार हो जाता है.

ये भी पढ़े : धान की ये 10 किस्में, जो हर एक परिस्थितियों में देती है अच्छा मुनाफा

अधिक लाभ
जैविक उत्पादों की कीमत रासायनिक उत्पादों से कई गुना ज्यादा होती है जिससे किसानों को अधिक लाभ प्राप्त होता है.

कृषि मित्र जीव सुरक्षित एवं संख्या में बढ़ोतरी
जैविक खेती के द्वारा कृषि मित्र जीवों की सुरक्षा होती है तथा इनकी संख्या में भी बढ़ोतरी होती है.

 मृदा की जल धारण शक्ति में वृद्धि

रासायनिक खाद भूमि के अंदर के पानी को जल्दी सोख लेते हैं जबकि जैविक खाद मृदा की ऊपरी सतह में नमी बनाकर रखते हैं जिससे जमीन की जलधारण शक्ति बढ़ती है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments