राजनांदगांव में खुली भ्रष्टाचार की पोल,10 करोड़ रुपये की सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी

राजनांदगांव में खुली भ्रष्टाचार की पोल,10 करोड़ रुपये की सड़क बनने से पहले उखड़ने लगी

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र में 10 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों की निर्माण और मरम्मत का काम किया जा रहा है. सड़कों का निर्माण तो तेजी से चल रहा है, लेकिन दो महीने बीतने के बाद ही सड़क उखड़ने लगी हैं.सड़कों का काम कर रहे ठेकेदारों की मनमानी इतनी है कि गुणवत्ता पर ध्यान तक नहीं दिया जा रहा है.दरअसल, राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड में सड़कों की मरम्मत और निर्माण का काम चल रहा है. लेकिन, काम अभी पूरा भी नहीं हुआ कि शहर की सड़कों की परतें उखड़ने लगी हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

निर्माण से पहले ही खराब हुई सड़क

राजनांदगांव में शहर के विभिन्न वार्डों में काम किया जा रहा है, लेकिन गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. कई जगह सड़के उखाड़ने लगी है. अभी से गाड़ियां हिचकोले खा रही है. अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो पहले ही बारिश में यह सड़क खराब हो जाएगी.

नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने दी ये सफाई

वहीं, इस संबंध में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने कहा कि अभी हमने शहर में बीटी का काम कराया था. अभी काम चल ही रहा था कि शहर के बीच से भारी गाड़ियों का आवागमन होने से कहीं-कहीं पर सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है. इसके रिपेयर का काम भी किया जा रहा है. वहीं, जहां आवश्यक है, वहां पर हाइट कटर भी लगा रहे हैं, ताकि बड़ी गाड़ियों का प्रवेश इस क्षेत्र में निषेध कर सकें.

ये भी पढ़े : नियम तोड़ने पर अब सख्ती से होगी कार्रवाई!बिलासपुर में लेफ्ट फ्री नहीं किया तो 300 रुपए जुर्माना









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments