चावल का गबन : गबन करने वाले सभी दुकानों को नोटिस जारी, नौ दुकानों को अल्टीमेटम

चावल का गबन : गबन करने वाले सभी दुकानों को नोटिस जारी, नौ दुकानों को अल्टीमेटम

रायगढ़ :  मार्च 2025 की स्थिति में उचित मूल्य की दुकानों का भौतिक सत्यापन करने के बाद खाद्य विभाग भी चौंक गया है। ग्रामीण दुकानों में तो गबन है ही, शहरी दुकानों में भी घपला किया गया। नगर निगम क्षेत्र के नौ दुकानों को नोटिस दिया गया है। इसमें चांदमारी रियापारा दुकान में तो करीब 422 क्विंटल चावल का गबन किया गया है। जिले की 110 दुकानों में 12 हजार क्विं. से अधिक चावल गायब मिला है। शहर में ही 48 में से 10 दुकानों में भारी गबन किया गया है। खाद्य सुरक्षा गारंटी योजना में सुधार के लिए कालाबाजार पर रोक लगाना जरूरी है। जब तक कस्टम मिलिंग में पीडीएस चावल की रिसायक्लिंग नहीं रुकेगी, तब तक पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी होती रहेगी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – सुशासन के लिए समदर्शिता है जरुरी 

शहर की दस दुकानों में लाखों रुपए का चावल गायब हो गया है। 110 दुकानों में 12190 क्विं. चावल गायब मिला है। चांदमारी रियापारा दुकान संचालक मुरारी सिंह (422 क्विं.), कुम्हारपारा दुकान संचालक हुकुमचंद चक्रधारी (416 क्विं.), बेलादुला दुकान संचालक (96 क्विं.), अंबेडकर कॉलोनी दुकान संचालक सहकारी विपणन समूह (82 क्विं.), बाजीरावपारा दुकान संचालक प्राथमिक उपभोक्ता भंडार (246 क्विं.), पुराना बस स्टैंड दुकान संचालक (380 क्विं.), मौदहापारा दुकान संचालक प्राथमिक उपभोक्ता भंडार (115 क्विं.), मिट्ठूमुड़ा दुकान संचालक महिला खाद्य सुरक्षा पोषण और विजयपुर दुकान संचालक आदर्श बहुउद्देशीय प्रा. उप. भंडार (273 क्विं.) चावल गबन किया गया है।

राशन दुकानों में गड़बड़ी पर खाद्य विभाग दुकान संचालक और विक्रेता पर एफआईआर दर्ज करवा रहा है, लेकिन उन राईस मिलों और दलालों पर सख्ती नहीं हो रही है, जो इस चावल को खरीदकर नए चावल के साथ मिलाकर दोबारा जमा कर देते हैं। पूरी चेन को तोड़े बिना यह घपला नहीं रुक पाएगा।

ये भी पढ़े : देश में फिर से पैर पसार रहा है कोरोना, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में नए केस हुए एक्टिव









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments